ETV Bharat / state

हरदोई में 135 लोगों पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई - गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई

हरदोई जिले में पुलिस ने मिशन शक्ति अभियान के तहत बीते नवंबर से अब तक 50 से अधिक छेड़छाड़ के मुकदमे दर्ज किए हैं. वहीं 135 लोगों पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.

छेड़छाड़ के 50 से अधिक मामले दर्ज
छेड़छाड़ के 50 से अधिक मामले दर्ज
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 3:43 PM IST

हरदोई: जिले में मिशन नारी शक्ति के तहत पुलिस शोहदों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई में जुटी है. पुलिस शोहदों के खिलाफ शांति भंग के तहत उन्हें पाबंद कर उनके अभिभावकों से शपथ पत्र ले रही है. शपथ पत्र देने वाले अभिभावक भविष्य में गलती न होने की गारंटी दे रहे हैं. इससे महिला सुरक्षा को काफी बढ़ावा मिल रहा है और शोहदे अपराध से तौबा कर रहे हैं.

50 से अधिक छेड़छाड़ के मुकदमे दर्ज.

135 से अधिक लोगों पर हुई गुंडा एक्ट की कार्रवाई
मिशन नारी शक्ति के तहत चोरों के खिलाफ पुलिस ने बड़े पैमाने पर कार्रवाई की है. इसके तहत पुलिस ने 50 से ज्यादा छेड़छाड़ के मुकदमे दर्ज किए हैं, 135 से अधिक लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई. वहीं 160 लोगों के खिलाफ मिनी गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई.

हरदोई जिले में 1 नवंबर से मिशन शक्ति अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत की गई थी. इसके तहत पुलिस ने 2 हजार से अधिक स्थानों पर लोगों की चेकिंग की, जिसमें 945 व्यक्तियों और 430 अभिभावकों से शपथ पत्र भरवाए गए. पुलिस ने 998 लोगों के खिलाफ शांति बनाए रखने की कार्रवाई की. वहीं 670 लोगों के खिलाफ शांति भंग के तहत कार्रवाई की.

शपथ पत्र देकर शोहदे अपराध से कर रहे तौबा
पुलिस पकड़े गए आरोपियों और उनके अभिभावकों से शपथ पत्र ले रही है कि भविष्य में वह दोबारा ऐसा काम नहीं करेंगे. पुलिस की यह सख्ती अपराधियों में खौफ पैदा कर रही है, जिसके चलते महिला सुरक्षा को बढ़ावा मिल रहा है.

हरदोई: जिले में मिशन नारी शक्ति के तहत पुलिस शोहदों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई में जुटी है. पुलिस शोहदों के खिलाफ शांति भंग के तहत उन्हें पाबंद कर उनके अभिभावकों से शपथ पत्र ले रही है. शपथ पत्र देने वाले अभिभावक भविष्य में गलती न होने की गारंटी दे रहे हैं. इससे महिला सुरक्षा को काफी बढ़ावा मिल रहा है और शोहदे अपराध से तौबा कर रहे हैं.

50 से अधिक छेड़छाड़ के मुकदमे दर्ज.

135 से अधिक लोगों पर हुई गुंडा एक्ट की कार्रवाई
मिशन नारी शक्ति के तहत चोरों के खिलाफ पुलिस ने बड़े पैमाने पर कार्रवाई की है. इसके तहत पुलिस ने 50 से ज्यादा छेड़छाड़ के मुकदमे दर्ज किए हैं, 135 से अधिक लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई. वहीं 160 लोगों के खिलाफ मिनी गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई.

हरदोई जिले में 1 नवंबर से मिशन शक्ति अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत की गई थी. इसके तहत पुलिस ने 2 हजार से अधिक स्थानों पर लोगों की चेकिंग की, जिसमें 945 व्यक्तियों और 430 अभिभावकों से शपथ पत्र भरवाए गए. पुलिस ने 998 लोगों के खिलाफ शांति बनाए रखने की कार्रवाई की. वहीं 670 लोगों के खिलाफ शांति भंग के तहत कार्रवाई की.

शपथ पत्र देकर शोहदे अपराध से कर रहे तौबा
पुलिस पकड़े गए आरोपियों और उनके अभिभावकों से शपथ पत्र ले रही है कि भविष्य में वह दोबारा ऐसा काम नहीं करेंगे. पुलिस की यह सख्ती अपराधियों में खौफ पैदा कर रही है, जिसके चलते महिला सुरक्षा को बढ़ावा मिल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.