हरदोई: जिले में एक युवक पर किराना की दुकान जलाने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि किराना और मोबाइल की लकड़ी की खोखे वाली दुकान पर दुकानदार और ग्राहक के बीच कहासुनी हो गई थी. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
युवक ने दी थी धमकी
मामला जिले के अरवल थाना अंतर्गत टिकार गांव का है. कौशलेंद्र कुमार की किराने और मोबाइल की लकड़ी की खोखे की दुकान है. कौशलेंद्र कुमार का आरोप है कि उनकी दुकान में गांव के ही एक युवक सुनील ने आग लगा दी. पीड़ित का कहना है कि सुनील से कुछ कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद सुनील ने दुकान में आग लगाने की धमकी भी दी थी.
पीड़ित जान बचाने में कामयाब
आग लगने के समय दुकान के पिछले हिस्से में कौशलेंद्र भी सो रहे थे, लेकिन किसी तरह वह जान बचाने में कामयाब रहे. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. पीड़ित के अनुसार आग में लगभग साढ़े चार लाख रुपये का किराने का सामान और मोबाइल जलकर खाक हो गए.
आरोपी पर मुकदमा दर्ज
एसएसपी पश्चिमी त्रिगुण बिशेन ने कहा कि किराना और मोबाइल की दुकान में आग लगने की खबर मिली है. पीड़ित की तहरीर पर आरोपी पर मुकदमा दर्ज किया गया है. जांच कर जल्द ही वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.