ETV Bharat / state

हरदोई: सोलर प्लांट लगवाना हुआ सस्ता, सरकार देगी ज्यादा सब्सिडी - हरदोई हिन्दी न्यूज

उत्तर प्रदेश के हरदोई में में हालही में लगे उद्यम समागम के मेले में यूपीनेडा का स्टाल लगाया गया. इसमें लोग घरों के लिए सोलर प्लांट लगवा ने के लिए आवेदन कर भारी छूट का लाभ उठा सकते हैं. समग्र ग्राम योजना के तहत जिले के करीब 40 गांवों में 270 सोलर स्ट्रीट लाइटें भी लगवाई जाएंगी.

सोलर प्लांट लगवाने पर सरकार देगी ज्यादा सब्सिडी.
author img

By

Published : Sep 21, 2019, 7:41 PM IST

हरदोई: सरकार द्वारा लगातार सोलर प्लांट लगवाए जाने को बढ़ावा दिया जा रहा है. जिससे कि भविष्य में बिजली की बचत ज्यादा से ज्यादा की जा सके. इसके लिए जिला स्तर पर नेडा विभाग खोले गए हैं. जहां से लोग घरों के लिए सोलर प्लांट लगवा ने के लिए आवेदन कर भारी छूट का लाभ उठा सकते हैं.

सोलर प्लांट लगवाने पर सरकार देगी ज्यादा सब्सिडी.

इसमें इस वर्ष केंद्र सरकार ने 50 रुपये प्रति वाट की दर से सब्सिडी की गाइड लाइन जारी की है. तो जिले में हालही में लगे उद्यम समागम के मेले में भी यूपी नेडा का स्टाल लगा था. जहां लोगों की भीड़ देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोग अब सोलर प्लांट लगवाने के लिए खूब उत्सुक हैं.

सोलर प्लांट लगवाने पर मिलेगी 50 रुपये प्रति वाट सब्सिडी

  • जिले में भी अब प्रदेश और देश की भांति सोलर प्लांट लगवाए जानें कि होड़ लोगों में हैं.
  • इसका अहम कारण केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी भी है.
  • वहीं इस बार समग्र ग्राम योजना के तहत जिले के करीब 40 गांवों में 270 सोलर स्ट्रीट लाइटें भी लगवाई जाएंगी.
  • घरों में लगने वाले प्लांट पर इस वर्ष डिक्लेयर की गई सब्सिडी 50 रुपये प्रति वाट दी जाएगी, जोकि पूर्व से कहीं ज्यादा है.

इसे भी पढ़ें-हरदोई: बेटे के कफन के लिए पिता ने चंदे से इकट्ठे किए पैसे, फिर किया अंतिम संस्कार

इसमें केंद्र व राज्य सरकार की मिलाकर तीन किलोवाट तक 40 फीसदी और उसके बाद अधिकतम दस किलोवाट तक 20 फीसदी तक कि सब्सिडी दिया जाना सुनिश्चित किया गया है. जिले में हालही में लगे उद्यम समागम के मेले में भी यूपी नेडा के स्टाल पर दो दिनों में सैकड़ो लोगों ने आकर यहां चल रही सोलर से संबंधित योजनाओं को जाना है.

इस बार जिले के करीब 40 गांवों में 270 स्ट्रीट लाइटें लगवाई जाएंगी. साथ ही एक अन्य योजना के तहत 78 सोलर स्ट्रीट लाइटें लगवाई जाएंगी. एक किलोवाट के सोलर प्लांट से करीब 5 यूनिट तक कि बिजली बनती है.
-खुर्शीद फारुख, परियोजना अधिकारी, यूपीनेडा, हरदोई

हरदोई: सरकार द्वारा लगातार सोलर प्लांट लगवाए जाने को बढ़ावा दिया जा रहा है. जिससे कि भविष्य में बिजली की बचत ज्यादा से ज्यादा की जा सके. इसके लिए जिला स्तर पर नेडा विभाग खोले गए हैं. जहां से लोग घरों के लिए सोलर प्लांट लगवा ने के लिए आवेदन कर भारी छूट का लाभ उठा सकते हैं.

सोलर प्लांट लगवाने पर सरकार देगी ज्यादा सब्सिडी.

इसमें इस वर्ष केंद्र सरकार ने 50 रुपये प्रति वाट की दर से सब्सिडी की गाइड लाइन जारी की है. तो जिले में हालही में लगे उद्यम समागम के मेले में भी यूपी नेडा का स्टाल लगा था. जहां लोगों की भीड़ देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोग अब सोलर प्लांट लगवाने के लिए खूब उत्सुक हैं.

सोलर प्लांट लगवाने पर मिलेगी 50 रुपये प्रति वाट सब्सिडी

  • जिले में भी अब प्रदेश और देश की भांति सोलर प्लांट लगवाए जानें कि होड़ लोगों में हैं.
  • इसका अहम कारण केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी भी है.
  • वहीं इस बार समग्र ग्राम योजना के तहत जिले के करीब 40 गांवों में 270 सोलर स्ट्रीट लाइटें भी लगवाई जाएंगी.
  • घरों में लगने वाले प्लांट पर इस वर्ष डिक्लेयर की गई सब्सिडी 50 रुपये प्रति वाट दी जाएगी, जोकि पूर्व से कहीं ज्यादा है.

इसे भी पढ़ें-हरदोई: बेटे के कफन के लिए पिता ने चंदे से इकट्ठे किए पैसे, फिर किया अंतिम संस्कार

इसमें केंद्र व राज्य सरकार की मिलाकर तीन किलोवाट तक 40 फीसदी और उसके बाद अधिकतम दस किलोवाट तक 20 फीसदी तक कि सब्सिडी दिया जाना सुनिश्चित किया गया है. जिले में हालही में लगे उद्यम समागम के मेले में भी यूपी नेडा के स्टाल पर दो दिनों में सैकड़ो लोगों ने आकर यहां चल रही सोलर से संबंधित योजनाओं को जाना है.

इस बार जिले के करीब 40 गांवों में 270 स्ट्रीट लाइटें लगवाई जाएंगी. साथ ही एक अन्य योजना के तहत 78 सोलर स्ट्रीट लाइटें लगवाई जाएंगी. एक किलोवाट के सोलर प्लांट से करीब 5 यूनिट तक कि बिजली बनती है.
-खुर्शीद फारुख, परियोजना अधिकारी, यूपीनेडा, हरदोई

Intro:आकाश शुक्ला हरदोई। 9919941250

एंकर--सरकार द्वारा लगातार सोलर प्लांट लगवाए जानें को बढ़ावा दिया जा रहा है।जिससे कि भविष्य बिजली की बचत ज्यादा से ज्यादा की जा सके।इसके लिए जिला स्तर पर नेडा विभाग खोले गए हैं।जहां से लोग घरों के लिए सोलर प्लांट लगवा ने के लिए आवेदन कर भारी छूट का लाभ उठा सकते हैं।इसमें इस वर्ष केंद्र सरकार ने 50 रुपये प्रति वाट की दर से सब्सिडी की गाइड लाइन जारी की है।तो हरदोई जिले में हालही में लगे उद्यम समागम के मेले में भी यूपी नेडा का स्टाल लगा था।जहां लोगों की भीड़ देख अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि लोग अब सोलर प्लांट लगवाने के लिए खूब उत्सुक हैं।


Body:वीओ--1--हरदोई जिले में भी अब प्रदेश और देश की भांति सोलर प्लान लगवाए जानें कि होड़ लोगों में है।इसका अहम कारण केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी भी है।वहीं इस बार समग्र ग्राम योजना के तहत जिले के करीब 40 गांवों में 270 सोलर स्ट्रीट लाइटें भी लगवाई जाएंगी।तो घरों में लगने वाले प्लांट पर इस वर्ष डिक्लेयर की गई सब्सिडी 50 रुपये पर वाट या यूं कहें कि 50 हज़ार रुपये पर किलोवाट के हिसाब से दी जाएगी जोकि पूर्व से कहीं ज्यादा है।इसमें केंद्र व राज्य सरकार की मिलाकर तीन किलोवाट तक 40 फीसदी और उसके बाद अधिकतम दस किलोवाट तक 20 फीसदी तक कि सब्सिडी दिया जाना सुनिश्चित किया गया है।तो हरदोई जिले में हालही में लगे उद्यम समागम के मेले में भी यूपी नेडा के स्टाल पर दो दिनों में सैकड़ो लोगों ने आकर यहां चल रही सोलर से संबंधित योजनाओं को जाना है।

विसुअल विद वॉइस ओवर

वीओ--2--वहीं यूपी नेडा हरदोई के प्रोजेक्ट ऑफिसर ने जानकारी दी कि इस बार जिले के करीब 40 गांवों में 270 स्ट्रीट लाइटें लगवाई जाएंगी।साथ ही एक अन्य योजना के तहत 78 सोलर स्ट्रीट लाइटें लगवाई जाएंगी।वहीं उन्होंने भविष्य में इसके महत्व और इस्तेमाल के फायदों का बखान कर सरकार की इस मुहीम की सराहना भी की।कहा कि एक किलोवाट के सोलर प्लांट से करीब 5 यूनिट तक कि बिजली बनती है।विधिवत जानकारी से परियोजना अधिकारी ने अवगत कराया।सुनिए उन्हीं की जुबानी।

बाईट--खुर्शीद फारुख--परियोजना अधिकारी यूपी नेडा हरदोई



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.