हरदोई: जिले में एक सामान्य बिरादरी की लड़की से एक दलित युवक को प्रेम करना भारी पड़ गया. युवक प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था, जहां प्रेमिका के घरवालों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद नाराज प्रेमिका के घरवालों ने युवक को एक कमरे में बंद कर उसपर पेट्रोल डालकर जला दिया. युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं.
क्या है पूरा मामला-
- यह पूरा मामला हरदोई जिले के कोतवाली शहर इलाके का है.
- यहां एक दलित युवक का गांव की ही एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
- युवक प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था.
- प्रेमिका के परिजनों ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया.
- उसके बाद घरवालों ने युवक की पिटाई कर दी.
- घरवालों का गुस्सा फिर भी शांत नहीं हुआ तो उन्होंने युवक को कमरे में बंद करके पेट्रोल डालकर आग लगा दी.
- मकान में आग लगी देखकर गांव वालों ने पुलिस को खबर दी.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को बाहर निकाला.
- गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
- वारदात की सूचना मिलने के बाद युवक की मां ने सदमे से दम तोड़ दिया.
इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस ने युवक को जिंदा जलाने वाले युवती के फूफा और बुआ को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ करने में जुट गई. बता दें युवती को उसके बुआ और फूफा ने गोद लिया था. युवक और युवती का प्रेम प्रसंग काफी अरसे से चल रहा है. 6 साल पहले दोनों परिवार वालों की मर्जी के खिलाफ चोरी छुपे फरार हो गए थे जिन्हें बाद में बरामद कर लिया गया था.