हरदोई: जिले में पिकप डाला की टक्कर से एक छात्रा की मौत हो गई और उसके माता-पिता घायल हो गए. दरअसल, बाइक सवार दंपति अपनी बेटियों के साथ फर्रुखाबाद जा रहे थे. तभी रास्ते में एक पिकप डाला ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. सड़क हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति-पत्नी और एक बेटी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन को कब्जे में लेकर पूरे मामले में कार्रवाई में जुटी है.
जानें पूरा मामला
सड़क हादसे में बालिका की मौत का यह मामला हरदोई जिले की कोतवाली लोनार इलाके का है. दरअसल, स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गदाईपुर के रहने वाले संदीप अपनी पत्नी सागरवती, बेटी नेहा और अनुष्का के साथ बाइक से जनपद फर्रुखाबाद अपनी रिश्तेदारी में जा रहे थे. स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के महरे पुर गांव के पास सामने से आ रहे एक पिकप डाला ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. बाइक और पिकप डाला की आपसी भिड़ंत में बेटी अनुष्का की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर हालत में माता-पिता और उनकी बेटी नेहा को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
चालक पिकप डाला छोड़कर मौके से फरार हो गया. मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन को कब्जे में लेकर चालक की तलाश में जुटी है.