हरदोई: जिले में शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि एक युवक ने शादी का झांसा देकर एक युवती का 4 साल तक शारीरिक शोषण किया. युवती ने जब युवक पर शादी का दबाव डाला तो युवक ने शादी से मना कर दिया. पीड़िता ने मामले की शिकायत इलाकाई पुलिस से की. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है. पीड़िता को डॉक्टरी परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है.
शादी का किया था वादा
मामला थाना पाली इलाके का है. युवती का आरोप है कि थाना कोतवाली शहर इलाके के रहने वाले उसके एक रिश्तेदार युवक ने उससे शादी का वादा किया था. शादी के नाम पर युवक ने बहला-फुसलाकर 4 साल तक उसका शारीरिक शोषण किया. इस दौरान युवक के घर परिवार के लोग भी शादी करने की बात कहते रहे, लेकिन जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो युवक ने मना कर दिया.
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की तलाश
पीड़ित युवती ने पूरे मामले की शिकायत पाली थाना पुलिस से की. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने युवती को डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला महिला अस्पताल भेजा है.
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह का कहना है कि मामला थाना पाली इलाके का है. एक युवती ने आरोप लगाया है कि उसके रिश्तेदार युवक ने शादी का झांसा देकर 4 वर्षों तक उसका शारीरिक शोषण किया. पीड़िता की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता को डॉक्टरी परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है. मामले की जांच की जा रही है.