हरदोई: मुरादाबाद की एक संस्था के द्वारा नौकरी दिलाए जाने के नाम पर 27 लाख की ठगी का मामला सामने आया है. वहीं पीड़ितों को जब नौकरी और पैसे वापस नहीं मिले तो मामले की शिकायत लेकर वह एसपी दफ्तर पहुंचे. पीड़ितों का आरोप है कि एनजीओ संचालकों ने उनसे समूह बनाने के नाम पर ठगी की और फिर फरार हो गए. वहीं एसपी ने मामले में कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
क्या है मामला
- उद्धार फाउंडेशन मुरादाबाद नामक एक संस्था हरदोई के कई लोगों के संपर्क में आई.
- इस संस्था के लोगों ने बेरोजगारों को बताया कि यह लोग स्वास्थ्य, स्वरोजगार और अन्य योजनाओं के तहत काम करेंगी.
- जिले में सुपरवाइजर और वर्कर बनाए जाएंगे.
- इसके लिए सुपरवाइजर को 12500 और वर्करों को 4500 रुपये का मानदेय मिलेगा.
- सुपरवाइजर बनाने के लिए 5000 और वर्करों से 600 रुपये जमा कराए गए.
- बरेली के संदीप पाठक जो संस्था का कार्य लाए थे उन्होंने रुपए जमा करवाए.
- इस तरह से करीब 27 लाख रुपए की ठगी की गई और आरोपी मौके से फरार हो गए.