हरदोई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर भाजपा विधायक से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. ठग ने रैली के टेंट का किराया देने के नाम पर भाजपा विधायक से 8 लाख रुपये हड़प लिए. सांडी से भाजपा विधायक प्रभाष कुमार की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जालौन के रहने वाले ठग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
टेंट कर्मचारी बनकर ठगी
- हरदोई में 27 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीएसएन डिग्री कॉलेज में रैली हुई थी.
- रैली की तैयारियों को लेकर एक ठग ने सांडी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक प्रभाष कुमार से 8 लाख रुपय ठग लिए.
- दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली मिश्रिख लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अशोक रावत के समर्थन में होनी थी.
- लिहाजा भाजपा उम्मीदवार के भाई भाजपा विधायक प्रभाष कुमार से एक ठग ने 26 अप्रैल को जनसभा की तैयारियों में टेंट के होने वाले खर्चे को लेकर फोन कर रुपये मांगे.
- इसके बाद प्रभाष कुमार मौके पर पहुंचे और खुद का नाम जेपी यादव बताने वाले शख्स से प्रूफ मांगा.
- इस पर उसने बोलेरो गाड़ी की रजिस्ट्रेशन की फोटो कॉपी दी. इसके बाद विधायक ने उसे रुपये दे दिए.
- विधायक को अपने साथ हुई ठगी का पता तब चला जब टेंट हाउस के लोगों ने बताया कि उन्हें टेंट के किराये का कोई भी भुगतान नहीं मिला है.
- इसके बाद भाजपा विधायक प्रभाष कुमार की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया.
- पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो जालौन जिले के रहने वाले एक भाजपा कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर ठगी के आरोप में जेल भेज दिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में टेंट का एजेंट बनकर विधायक से ठगी करने के आरोप में सर्विलांस टीम और पुलिस के द्वारा मामले की जांच की गई, तो राजेंद्र सिंह वर्मा निवासी कोटरा जनपद जालौन को गिरफ्तार किया गया है. जिसने जेपी यादव बनकर विधायक से 8 लाख रुपये की ठगी की थी. वह जालौन में भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा में विभिन्न पदों पर भी रहा है.
-कु. ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक