हरदोई: जिले में एक तेज रफ्तार इनोवा कार एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलट गई. कार में 4 लोग सवार थे. ग्रामीणों ने जब खाई में पलटी हुई कार को देखा, तो मौके पर पहुंचकर इनोवा कार का शीशा तोड़कर कार सवार सभी घायलों को बाहर निकाला. सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. इनोवा में सवार सभी लोग बरेली से लखनऊ की ओर जा रहे थे.
लखनऊ से बरेली जा रही इनोवा सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर खाई में जाकर पलट गई. इनोवा कार में बरेली के प्रेम नगर के रहने वाले दुर्गेश सक्सेना, उनकी पत्नी पूनम सक्सेना, एक बच्चा और ड्राइवर समेत 4 लोग सवार थे. मौके पर मौजूद लोगों ने जब इनोवा कार को खाई में पलटा देखा, तो शीशा तोड़कर उसमें सवार सभी 4 लोगों को बाहर निकाला. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना में घायल सभी लोगों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है.
इसे भी पढ़ें- अष्टधातु निर्मित दीनदयाल जी की प्रतिमा क्यों है 63 फीट ऊंची, जानिए सनातन परंपरा का जुड़ाव
सीओ हरियावां नागेश मिश्रा ने बताया कि बेहटा गोकुल थाना इलाके में इनोवा सवार सवार बरेली से लखनऊ जा रहे थे. रास्ते में हाइवे पर इनोवा कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. कार में 4 लोग सवार थे, जो घायल हुए हैं. उपचार के लिए उनको जिला अस्पताल में भेजा गया है. उनका उपचार कराया जा रहा है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.