ETV Bharat / state

हरदोईः युवक की पीटकर हुई हत्या मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार - मढ़िया में हत्या

हरदोई जिले के पिहानी थाना क्षेत्र में बुधवार को युवक की पीट-पीटकर हुई हत्या के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. वहीं एक आरोपी अभी फरार चल रहा है, जिसे जल्द गिरफ्तार करने का पुलिस दावा कर रही है. वहीं एक आरोपी का इलाज चल रहा है.

गिरफ्तार
गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 5:28 AM IST

हरदोईः जिले के पिहानी इलाके में बुधवार को नाली को लेकर हुए विवाद में कुछ लोगों ने एक युवक की पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी थी. इस वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था. वहीं इस मामले से पुलिस महकमे में भी हलचल तेज हो गई थी. इस घटना में लिप्त 6 अभियुक्त मौके से फरार हो गए थे. उनमें से चार अभियुक्तों को पिहानी पुलिस ने 18 घण्टों में ही गिरफ्तार कर लिया था. आरोपियों के पास से पुलिस ने आलाकत्ल बरामद कर उन्हें जेल भेज दिया.

दरअसल, ग्राम मढ़िया के रहने वाले यूसुफ (35) की उसके पड़ोसियों ने हत्या कर दी थी. बताया जा रहा है कि यूसुफ ने विरोधियों से गलत तरह से नाली निकाले जाने और रास्ता बनाए जाने पर आपत्ति जताई थी. आपत्ति जताने पर कुछ लोगों ने उसपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया था. इसमें यूसुफ की मौत हो गई थी. इस मामले में लिप्त नसीम, गुफरान, फुरकान, मुर्तजा, रज्जाक और इशाक वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे. पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए गहनता से जांच की और 6 आरोपियों में से 4 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

मामले की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल कुमार यादव ने बताया कि पिहानी में पिटाई से यूसुफ की हुई मौत के मामले को 18 घंटे के अंदर ही सुलझा लिया गया है. पुलिस ने नामजद 6 आरोपियों में से 4 को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही वारदात में प्रयुक्त आलाकत्ल भी बरामद किया गया है. वहीं एक फरार आरोपी की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. इसी के साथ एक अन्य आरोपी का घायल होने पर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. ठीक होते ही उसको भी जेल भेज दिया जाएगा.

हरदोईः जिले के पिहानी इलाके में बुधवार को नाली को लेकर हुए विवाद में कुछ लोगों ने एक युवक की पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी थी. इस वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था. वहीं इस मामले से पुलिस महकमे में भी हलचल तेज हो गई थी. इस घटना में लिप्त 6 अभियुक्त मौके से फरार हो गए थे. उनमें से चार अभियुक्तों को पिहानी पुलिस ने 18 घण्टों में ही गिरफ्तार कर लिया था. आरोपियों के पास से पुलिस ने आलाकत्ल बरामद कर उन्हें जेल भेज दिया.

दरअसल, ग्राम मढ़िया के रहने वाले यूसुफ (35) की उसके पड़ोसियों ने हत्या कर दी थी. बताया जा रहा है कि यूसुफ ने विरोधियों से गलत तरह से नाली निकाले जाने और रास्ता बनाए जाने पर आपत्ति जताई थी. आपत्ति जताने पर कुछ लोगों ने उसपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया था. इसमें यूसुफ की मौत हो गई थी. इस मामले में लिप्त नसीम, गुफरान, फुरकान, मुर्तजा, रज्जाक और इशाक वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे. पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए गहनता से जांच की और 6 आरोपियों में से 4 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

मामले की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल कुमार यादव ने बताया कि पिहानी में पिटाई से यूसुफ की हुई मौत के मामले को 18 घंटे के अंदर ही सुलझा लिया गया है. पुलिस ने नामजद 6 आरोपियों में से 4 को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही वारदात में प्रयुक्त आलाकत्ल भी बरामद किया गया है. वहीं एक फरार आरोपी की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. इसी के साथ एक अन्य आरोपी का घायल होने पर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. ठीक होते ही उसको भी जेल भेज दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.