ETV Bharat / state

हरदोई : होली के मद्देनजर खाद्य विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, भरे गए सैंपल - food shop

हरदोई में जिला खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग ने मिठाई की दुकानों पर छापेमारी की. इस दौरान उन्होंने मावा, मिलावटी मिठाइयों और मिल्क पाउडर के सैंपल लिए. छापेमारी से दुकानदारों में हड़कंप मच गया.

जानकारी देते जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेश त्रिवेदी.
author img

By

Published : Mar 20, 2019, 11:29 AM IST

हरदोई : होली के मद्देनजर जिला खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग छापेमारी कर रहा है. इस दौरान खाद्य विभाग की टीमों ने हरदोई के अलावा कई ग्रामीण और कस्बाई इलाकों में मिठाई के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की. इस दौरान छापामार टीम ने खाद्य पदार्थों का सैंपल लिया. वहीं इस छापेमारी से दुकानदारों के बीच हड़कंप की स्थिति दिखाई दी.

जानकारी देते जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेश त्रिवेदी.

त्योहारों के आते ही मिलावटखोर सक्रिय हो जाते हैं. लिहाजा जिला खाद्य एवं औषधि प्रशासन मिलावट खोरी के खिलाफ अभियान चलाने में जुटा है. इस दौरान खाद्य विभाग की टीम ने बावन और शाहाबाद में कई दुकानों पर छापामार कार्रवाई की है. मिठाई की दुकान पर पड़े छापों में कई जगह मावा फिंकवाया गया है और संदिग्ध मिलावटी मिठाइयों और मिल्क पाउडर के सैंपल भरने की कार्रवाई भी की गई.

इस मामले में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेश त्रिवेदी का कहना है कि होली के मद्देनजर जिले में मिलावट खोरी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसमें खाद्य पर्दाथों का सैंपल लिया जा रहा है.

हरदोई : होली के मद्देनजर जिला खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग छापेमारी कर रहा है. इस दौरान खाद्य विभाग की टीमों ने हरदोई के अलावा कई ग्रामीण और कस्बाई इलाकों में मिठाई के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की. इस दौरान छापामार टीम ने खाद्य पदार्थों का सैंपल लिया. वहीं इस छापेमारी से दुकानदारों के बीच हड़कंप की स्थिति दिखाई दी.

जानकारी देते जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेश त्रिवेदी.

त्योहारों के आते ही मिलावटखोर सक्रिय हो जाते हैं. लिहाजा जिला खाद्य एवं औषधि प्रशासन मिलावट खोरी के खिलाफ अभियान चलाने में जुटा है. इस दौरान खाद्य विभाग की टीम ने बावन और शाहाबाद में कई दुकानों पर छापामार कार्रवाई की है. मिठाई की दुकान पर पड़े छापों में कई जगह मावा फिंकवाया गया है और संदिग्ध मिलावटी मिठाइयों और मिल्क पाउडर के सैंपल भरने की कार्रवाई भी की गई.

इस मामले में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेश त्रिवेदी का कहना है कि होली के मद्देनजर जिले में मिलावट खोरी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसमें खाद्य पर्दाथों का सैंपल लिया जा रहा है.

Intro:आशीष द्विवेदी
हरदोई up
9918740777,8115353000

feed uploaded on ftp
file name-
hdi 19 march chapemari-1
hdi 19 march chapemari byte khady adhikari-2

स्लग-- होली के मद्देनजर हरदोई में विभिन्न स्थानों पर खाद्य विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी कई प्रतिष्ठानों पर छापे के दौरान भरे गए सैंपल

एंकर-- हरदोई जिले में होली के मद्देनजर जिला खाद्य औषधि प्रशासन विभाग छापेमारी कर रहा है इस दौरान खाद्य विभाग की टीमों ने हरदोई के अलावा कई ग्रामीण व कस्बाई इलाकों में मिठाई के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की है इस छापेमारी के दौरान छापामार कार्यवाही करने गई टीम ने सैंपल भरने की भी कार्यवाही की है छापेमारी के दौरान मिलावट खोरो में हड़कंप की स्थिति दिखाई दी कई जगहों पर खराब मावे को फिकवाया भी गया है होली के मौके पर खाद्य विभाग की छापेमारी से मिलावट चोरों में हड़कंप मच गया है वहीं खाद्य विभाग मिलावटखोरों पर होली के मौके पर नकेल कसने में जुटा है ताकि मिलावट खोरों पर शिकंजा कसा जा सके और लोगों को त्यौहार के मौके पर मिलावटी चीजों से मुक्ति दिलाई जा सके।


Body:vo- हरदोई जिले में त्योहारों के मौके पर मिलावटखोर सक्रिय हो जाते हैं लिहाजा जिला खाद्य एवं औषधि प्रशासन मिलावट खोरी के खिलाफ अभियान चलाने में जुटा है और होली के मौके पर एक्शन की मुद्रा में है लगातार शहर के विभिन्न स्थानों पर खाद्य विभाग की टीम के द्वारा छापामार कार्यवाही की जा रही है इस दौरान खाद्य विभाग की टीम ने बावन व शाहाबाद में कई दुकानों पर छापामार कार्यवाही की है मिठाई की दुकान पर पड़े छापों में कई जगह मावा भी फिंकवाया गया है और संदिग्ध मिलावटी मिठाइयों और मिल्क पाउडर के सैंपल भरने की कार्यवाही भी की गई है बावन और शाहाबाद जैसे बड़े कस्बों में खाद्य विभाग की टीम ने छापामार कार्यवाही करने के साथ ही सैंपल भरने की कार्यवाही की है। खाद्य विभाग की इस छापामार कार्यवाही से मिलावटी सामान के काले कारोबारियों में हड़कंप की स्थिति है।


Conclusion:voc-त्योहारों के मौके पर मिलावट खोरों की सक्रियता बढ़ जाती है और मिलावट खोर मिलावटी सामान बाजार में बेचते हैं लिहाजा मिलावट का सामान आम आदमी तक पहुंचता है जिससे तमाम बीमारियां पैदा होने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में खाद एवं औषधि विभाग मिलावट खोरी के खिलाफ बाजारों में और मिठाई की दुकानों पर छापेमारी करने में जुटा है लेकिन खाद्य विभाग की यह छापेमारी मिलावट खोरो पर अंकुश लगाने के लिए नाकाफी है। खाद्य एवं औषधि विभाग त्योहारों पर छापेमारी कर अपनी पीठ थपथपा लेता है लेकिन लोगों को मिलावटी सामान से मुक्ति दिलाने का जिम्मा लिए बैठा यह विभाग शायद ही त्योहारों के अलावा कभी छापेमारी करता हो खाद एवं औषधि विभाग की लापरवाही का ही यह नतीजा है कि मिलावटखोर सक्रिय रहते हैं और आम लोगों को मिलावटी सामान परोसा जाता है जिसके चलते लोगों को बीमारियां पैदा होने का खतरा बढ़ जाता है और मिलावट खोर अपनी मंशा में सफल हो जाते हैं और जिम्मेदार अफसर मिलावट खोरों पर कार्यवाही करने की बजाय हाथ मलते रह जाते हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.