हरदोई: केंद्र व राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई योजना जल जीवन मिशन के तहत 2024 तक जिले की 1,306 ग्राम पंचायतों को लाभ देने की तैयारी जल निगम ने कर ली है. जिले के हर घर में नल से जल देने के लिए करीब साढ़े तीन हज़ार करोड़ रुपये की परियोजना मंजूर की गई थी. इस योजना पर अब तेजी से काम होना शुरू हो गया है. इसके तहत शुरुआत में जिले की 20 ग्राम पंचायतों को लाभान्वित करने की तैयारी है. इससे 21 हजार से अधिक घर लाभान्वित होंगे. जल निगम के जिम्मेदारों ने परियोजना के पहले चरण को जल्द ही पूरा करने का दावा किया है.
इसी के साथ अब पानी प्रतिदिन प्रति व्यक्ति की दर 70 से घटा कर 55 एलपीसीडी (लीटर पर कैपिटा डे) कर दी गई है. पहले चरण के लिए 19 करोड़ 94 लाख 72 हजार का एस्टीमेट शासन को भेज दिया गया है. जल्द ही इन 20 ग्राम पंचायतों में कार्य को पूरा करा कर दूसरे चरण की शुरुआत की जाएगी. उन्होंने जानकारी दी कि 2024 तक इस परियोजना पर साढ़े तीन हज़ार करोड़ का खर्च आएगा.