ETV Bharat / state

हरदोई: जमीन विवाद में दो पक्षों में फायरिंग, युवक गिरफ्तार - police sent the accused to jail

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में फायरिंग हो गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना सूचना दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने तमंचे के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
जमीनी विवाद में मारपीट.
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 3:29 PM IST

हरदोईः जिले में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में फायरिंग का मामला सामने आया है. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तमंचे सहित एक युवक को गिरफ्तार कर शांति भंग की आशंका में जेल भेज दिया है. मौके से तमंचा बरामद होने का वीडियो भी सामने आया है, हालांकि इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच क्षेत्राधिकारी शाहाबाद को सौंप दी है.

जमीन विवाद में मारपीट
पचदेवरा थाना इलाके के बिलसर हेलन गांव में तीन दिन पूर्व दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर मारपीट हो गई थी. वहीं इस दौरान हुई फायरिंग के बाद पुलिस ने एक पक्ष को शांतिभंग की आशंका में जेल भेज दिया था. दरअसल गांव में विजय प्रताप और राघवेंद्र के बीच जमीन विवाद चल रहा है. राघवेंद्र सिंह और उनके समर्थकों ने विजय प्रताप को तमंचे के साथ पकड़कर पुलिस को सौंपा था. वहीं विजय प्रताप पक्ष का कहना था कि तमंचे से फायरिंग कर राघवेंद्र सिंह और उनके साथियों ने विजय के पास तमंचा दिखाकर पुलिस के हवाले कर दिया है.

एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगने के बाद पुलिस ने इस मामले में शांतिभंग की आशंका में विजय प्रताप को जेल भेज दिया था. वहीं तमंचे का वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्राधिकारी शाहाबाद अखिलेश राजन को पूरे मामले की जांच सौंपी गई है. पुलिस अधिकारियों की मानें तो जांच रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.

अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी ने बताया कि विजय प्रताप और राघवेंद्र का जमीन विवाद चल रहा है. राघवेंद्र के साथियों ने विजय प्रताप को पकड़कर तमंचे के साथ पुलिस को सौंपा था. इस मामले में विजय प्रताप पक्ष का कहना है कि यह तमंचा राघवेंद्र सिंह ने अपने पास से दिया था. इस मामले में शांतिभंग की आशंका के तहत चालान किया गया था. फिलहाल पूरे मामले की जांच क्षेत्राधिकारी शाहबाद को सौंपी गई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

हरदोईः जिले में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में फायरिंग का मामला सामने आया है. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तमंचे सहित एक युवक को गिरफ्तार कर शांति भंग की आशंका में जेल भेज दिया है. मौके से तमंचा बरामद होने का वीडियो भी सामने आया है, हालांकि इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच क्षेत्राधिकारी शाहाबाद को सौंप दी है.

जमीन विवाद में मारपीट
पचदेवरा थाना इलाके के बिलसर हेलन गांव में तीन दिन पूर्व दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर मारपीट हो गई थी. वहीं इस दौरान हुई फायरिंग के बाद पुलिस ने एक पक्ष को शांतिभंग की आशंका में जेल भेज दिया था. दरअसल गांव में विजय प्रताप और राघवेंद्र के बीच जमीन विवाद चल रहा है. राघवेंद्र सिंह और उनके समर्थकों ने विजय प्रताप को तमंचे के साथ पकड़कर पुलिस को सौंपा था. वहीं विजय प्रताप पक्ष का कहना था कि तमंचे से फायरिंग कर राघवेंद्र सिंह और उनके साथियों ने विजय के पास तमंचा दिखाकर पुलिस के हवाले कर दिया है.

एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगने के बाद पुलिस ने इस मामले में शांतिभंग की आशंका में विजय प्रताप को जेल भेज दिया था. वहीं तमंचे का वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्राधिकारी शाहाबाद अखिलेश राजन को पूरे मामले की जांच सौंपी गई है. पुलिस अधिकारियों की मानें तो जांच रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.

अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी ने बताया कि विजय प्रताप और राघवेंद्र का जमीन विवाद चल रहा है. राघवेंद्र के साथियों ने विजय प्रताप को पकड़कर तमंचे के साथ पुलिस को सौंपा था. इस मामले में विजय प्रताप पक्ष का कहना है कि यह तमंचा राघवेंद्र सिंह ने अपने पास से दिया था. इस मामले में शांतिभंग की आशंका के तहत चालान किया गया था. फिलहाल पूरे मामले की जांच क्षेत्राधिकारी शाहबाद को सौंपी गई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.