हरदोईः देशभर में NGT और सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद अब प्रदेश सरकार की नींद खुल गई है. इसी क्रम में हरदोई जिले में पराली जलाने वाले किसानों पर जुर्माना लगाया जा रहा है. वहीं जिला प्रशासन ने सात लेखपालों को निलंबित और 13 लेखपालों से लापरवाही बरतने के लिए स्पष्टीकरण मांगा है.
बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण से उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश के कई प्रदेशों में आम जनमानस को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस संकट से निपटने के लिए एनजीटी और सुप्रीम कोर्ट ने किसानों के पराली जलाने पर प्रतिबंध लगा रखा है. एनजीटी ने पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ जुर्माने का प्रावधान भी कर रखा है.
हरदोई सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी के नियमों के तहत पर्यावरण प्रदूषण से निपटने के लिए जनपद में पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इसके तहत जनपद में 133 किसानों पर जुर्माना लगाया गया है. इन क्षेत्रों में तैनात में लेखपालों पर जागरूकता अभियान न चलाने के कारण निलंबित किया गया है. जिला प्रशासन ने 13 लेखपालों से स्पष्टीकरण मांगा है .