हरदोई: जिले में भी अटवा-कुरसठ में रेलवे की अधिशेष जमीन पर भारतीय खाद्य निगम का अनाज भंडारण गोदाम बनाया जाएगा. इसके लिए रेलवे की दो एकड़ से अधिक की जमीन एफसीआई को दी गयी है. रेल मंत्रालय से आगामी निर्देश मिलते ही अग्रिम कार्य शुरू करवाये जाएंगे.
दो एकड़ जमीन पर बनेगा गोदाम
अनाज की अधिकता को देखते हुए अब लाजिमी है कि भारतीय खाद्य निगम को अपने गोदाम व भंडारण की व्यवस्थाओं में वृद्धि करने की आवश्यकता है. इसके लिए भारतीय रेल विभाग एफसीआई के लिए बेहद मददगार साबित होने वाला है. रेल मंत्रालय ने एफसीआई के लिए शुरू की इस मुहिम के अंतर्गत भारतीय रेल विभाग की अधिशेष पड़ी जमीन को एफसीआई के सुपुर्द करने का निर्णय लिया है. इसके तहत लाखों टन की क्षमता वाले गोदामों का निर्माण अरबों रुपयों की लागत से करवाए जाने की तैयारी है.
रेलवे के जिम्मेदारों ने जानकारी दी कि रेल मंत्रालय के निर्देशानुसार हरदोई में भी बालामऊ उन्नाव ब्लॉक के बीच मौजूद अटवा कुरसठ में रेलवे की अधिशेष पड़ी जमीन भारतीय खाद्य निगम को देने की तैयारी कर ली है. जल्द ही आगामी निर्देशों पर इस जमीन को पूरी तरह से एफसीआई के सुपुर्द कर दिया जाएगा. दो एकड़ से अधिक की इस जमीन पर एफसीआई का हजारों टन की क्षमता वाले अनाज भंडारण गोदाम को बनाया जाएगा, जिससे कि यहां अनाज का भंडारण कर भंडारण क्षमता में आ रही कमी को दूर किया जा सके.
रेल मुख्यालय की हरी झंडी का इंतजार
हरदोई रेलवे के सीएमआई अंबुज मिश्रा ने इस मामले में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि रेलवे और एफसीआई के बीच हुए समझौते पर रेलवे की अधिशेष जमीन पर भंडारण गोदाम बनाये जाने का निर्णय लिया गया है. प्रस्ताव भेज दिए गए हैं, जैसे ही मुख्यालय से हरी झंडी दिखाई जाएगी गोदाम निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. फिलहाल रेल मंत्रालय का ये निर्णय भारतीय खाद्य निगम के लिए बेहद मददगार साबित होने वाला है. इससे अनाज के भंडारण में आ रही दिक्कतें काफी हद तक कम हो जाएंगी और अनाज के भंडारण गोदाम रेलवे के पास होने से उन्हें आसानी से ट्रेन के माध्यम से लाया ले जाया जा सकेगा. भारतीय रेल मंत्रालय के इस उच्च स्तरीय निर्णय की विधिवत जानकारी से मुरादाबाद मंडल के हरदोई रेलवे स्टेशन के सीएमआई (कमर्शियल इंस्पेक्टर) ने भी अवगत कराया.