हरदोईः दिल्ली को बेपटरी करने में जुटे किसान आंदोलन की आंच अब हरदोई तक आ पहुंची है. अपनी मांगों को लेकर किसानों के एक बड़े समूह ने लखनऊ पलिया स्टेट हाईवे को जाम कर दिया. किसानों का आरोप है कि तय तिथि के बावजूद भी उन्हें अपना धान बेचने के लिए मंडी में इंट्री नहीं दी जा रही है. लिहाजा प्रशासन के इस रुख से किसान परेशान हैं. ऐसे में किसान आर-पार की लड़ाई के मूड में है.
किसानों ने किया प्रदर्शन
जिले की शाहाबाद गल्ला मंडी के बाहर स्टेट हाईवे जाम कर रहे यह किसानों ने धान क्रय केंद्र पर की जा रही मनमानी के आरोप लगाए जा रहे हैं. किसानों का आरोप है कि धान क्रय केंद्र के जिम्मेदार उन्हें टोकन होने के बावजूद मंडी में प्रवेश नहीं करने दे रहें. इस मनमानी के खिलाफ जब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होगी वो डटे रहेंगे. स्टेट हाईवे जाम होने की सूचना के बाद मौके पर प्रशासनिक अफसर और पुलिस अधिकारी पहुंचे किसानों को पुलिस अधिकारियों ने काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन किसान नहीं माने.
धान न खरीदे जाने से नाराज किसान
किसानों के मुताबिक जब तक उनकी समस्या का हल नहीं हो जाता तब तक वह लोग विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे. किसानों के तेवर देख कर स्थानीय प्रशासन के हांथ पैर ढीले हो गए हैं और वो किसानों को समझाने में जुटे हैं. वहीं प्रशासनिक अधिकारी इस किसान आंदोलन को लेकर किसानों को ही दोषी ठहरा रहे हैं. प्रशासन के मुताबिक अधिकतर किसान अपना धान बेच चुके हैं और दोबारा धान बेचने आ रहे हैं. ऐसे में सभी को चिन्हित किया जा रहा है. फिलहाल प्रशासन किसानों को समझाने में जुटा है.
अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि किसानों के जाम लगाने की सूचना मिली है. इनमें से अधिकतर किसान अपना धान पहले ही बेच चुके हैं और दोबारा सरकारी क्रय केंद्र पर पहुंच रहे हैं. नए शासनादेश के मुताबिक नए किसानों को तरजीह दी जा रही है. जिसके चलते ऐसे किसानों को चिन्हित किया जा रहा है. ऐसे में जो नए किसान अपना धान लेकर आएंगे, उनको तरजीह दी जाएगी. उनका धान खरीदा जाएगा. फिलहाल किसानों से बातचीत की जा रही है.