हरदोई: जिले में दो दशकों से उपेक्षा का दंश झेल रहे मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर किसान यूनियन ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया. किसानों का कहना है कि मार्ग दो दशक से बदहाल पड़ा है, लेकिन प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है. अगर अगले 15 दिनों में निर्माण नहीं हुआ तो हम उसी मार्ग पर आमरण अनशन पर बैठेंगे.
इसे भी पढ़ें- शाहजहांपुर में प्रमुख मजदूर संगठन सीटू के सम्मेलन का आयोजन
- पिहानी से तहसील शाहाबाद को जोड़ने वाला 13 किलोमीटर लंबा मार्ग बीते दो दशक से बदहाल पड़ा है.
- जिससे आने-जाने वाले राहगीरों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ता है.
- ऐसे में किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी से मार्ग के निर्माण की मांग की है.
- कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर 15 दिन के अंदर निर्माण न होने पर आमरण अनशन की चेतावनी दी है.
पिहानी से तहसील शाहाबाद को जोड़ने वाला मार्ग बेहद जर्जर अवस्था में है, जिससे लोगों का निकलना भी मुश्किल हो गया है. बावजूद इसके प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है. हमने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर 15 दिन के अंदर सड़क निर्माण की मांग की है. अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम उसी मार्ग पर आमरण अनशन करेंगे.
- राहुल मिश्रा, नेता किसान यूनियन लोकतांत्रिक संगठन