हरदोई: जिले में अवैध शराब बनाने की सूचना पर आबकारी विभाग ने शुक्रवार को छापेमारी की. छापेमारी के दौरान टीम ने मौके पर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की, जबकि हजारों लीटर लहन को नष्ट किया.
अवैध शराब कारोबारियों में मचा हड़कंप-
- अवैध शराब के कारोबार की सूचना के बाद आबकारी विभाग ने छापेमारी की.
- आबकारी विभाग की टीम ने इस दौरान भारी मात्रा में शराब और लहन बरामद की.
- ग्रामीण इलाके में कच्ची शराब बनाने का धंधा जोरों से फल-फूल रहा है.
यह भी पढ़ें: हरदोई में सीडीओ ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ की बैठक
- आबकारी विभाग ने बघौली थाना इलाके के मुनेंद्र पुरवा और अंटवा में अवैध शराब के ठिकानों पर छापेमारी की.
- टीम ने 60 लीटर अवैध शराब बरामद की,जबकि 1600 लीटर लहन को नष्ट किया.
- शराब बनाने वाले आरोपियों के खिलाफ चार अभियोग पंजीकृत किए गए हैं.
- आबकारी विभाग की इस छापेमारी से अवैध शराब का कारोबार करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है.
यह भी पढ़ें: हरदोई: सभी न्याय पंचायत स्तर पर बनेंगे पशु आश्रय स्थल
अवैध शराब के काले कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया गया. सूचना पर गांव में छापेमारी की गई, जहां 60 लीटर शराब बरामद की गई. 1600 लीटर लहन नष्ट किया गया और चार अभियोग पंजीकृत किए गए हैं. साथ ही लगातार अवैध शराब कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
-रविशंकर, जिला आबकारी अधिकारी, हरदोई
यह भी पढ़ें: हरदोई: धोबिया आश्रम को पर्यटन स्थल में विकसित करने के लिए प्रशासन ने शुरू की कवायद