हरदोई: जिले के मझिला थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में थानाध्यक्ष को गोली लग गई. वहीं पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश को भी गोली लगी है, जबकि एक बदमाश फरार हो गया. फिलहाल दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.
क्या है मामला
⦁ मझिला थाना क्षेत्र में क्राइम ब्रांच और स्वाट टीम को बाइक सवार दो बदमाशों के आने की सूचना मिली.
⦁ मझिला पुलिस ने उन्हें रोका तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी और पिहानी की ओर भागने लगे.
⦁ इलाके की घेराबंदी कर टीकमपुरवा नहर के पास बाइक सवार बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई.
⦁ दोनों तरफ से हुई फायरिंग में एक बदमाश रुकसाद और थानाध्यक्ष संजीव शर्मा घायल हो गए.
⦁ सब इंस्पेक्टर संजीव शर्मा और घायल बदमाश रुकसाद को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
⦁ फरार बदमाश के खिलाफ कई जिलों में हत्या, लूट और डकैती समेत डेढ़ दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.
पुलिस के साथ बदमाशों की मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से फायरिंग हुई, जिसमें मझिला थानाध्यक्ष घायल हुए हैं. वहीं पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश भी गोली लगी है, जबकि उसका दूसरा साथी फरार हो गया है.
-आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक