ETV Bharat / state

हरदोई में तहसील कार्यालय को कर्मचारियों ने बनाया जुआ खेलने का अड्डा, वीडियो वायरल - सरकारी कार्यालय में जुआ खेलने का वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सरकारी कार्यालय को ही कर्मचारियों ने जुए का अड्डा बना लिया. जिले के तहसील कार्यालय में ड्यूटी के दौरान जुआ खेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं.

हरदोई तहसील कार्यालय मे जुआ खेलते कर्मचारी.
हरदोई तहसील कार्यालय मे जुआ खेलते कर्मचारी.
author img

By

Published : Nov 18, 2020, 6:19 AM IST

हरदोईः सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद भी सरकारी महकमा सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. हरदोई में तहसील के नदारद कार्यालय में जुआ खेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में तहसील कर्मचारी कार्यालय में बैठकर ही जुआ खेलते नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो के संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधिकारियों ने इस पूरे मामले में जांच के आदेश दिए हैं. पुलिस के मुताबिक एसडीएम कार्यालय से तथ्य जुटाए जा रहे हैं. सरकारी कार्यालय में बैठकर जुआ खेलने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

हरदोई तहसील कार्यालय मे जुआ खेलते कर्मचारी.

नजारत कार्यालय में बैठकर जुआ खेलते हैं कर्मचारी
सरकारी कार्यालय में बैठकर कर्मचारियों के जुआ खेलने का यह मामला हरदोई जिले तहसील शाहाबाद परिसर का है. तहसील परिसर में नजारत कार्यालय में बैठकर जुआ खेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में कार्यालय में बैठकर ही ताश के पत्तों से जुआ खेला जा रहा है और इसमें हार जीत की बाजी लगाई जा रही है. बेखौफ होकर सरकारी कार्यालय में बैठकर जुआ खेलने की इन तस्वीरों को किसी ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बताया जा रहा है कि जुआ खेल रहे यह लोग तहसील कर्मचारी हैं.

पुलिस ने दिए जांच के आदेश
सरकारी कर्मचारियों के नजारत कार्यालय में बैठकर जुआ खेलने का वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. वहीं इस मामले में एसडीएम कार्यालय से तथ्यों की जांच कराई जा रही है. पुलिस अधिकारी सब डिवीजन कार्यालय में बैठकर जुआ खेलने के इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कर रहे हैं.

जांच के बाद होगी कड़ी कार्रवाई
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह का कहना है कि तहसील शाहाबाद परिसर में नजारत में कुछ लोगों के जुआ खेलने का वीडियो सामने आया है. इनका यह कृत्य निंदनीय है इसको किसी भी तरह से सही नहीं ठहराया जा सकता है. बताया जा रहा है कि यह लोग यहीं के कर्मचारी हैं. इस पूरे प्रकरण की जांच कराई जा रही है. तथ्यों के आधार पर इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.

हरदोईः सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद भी सरकारी महकमा सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. हरदोई में तहसील के नदारद कार्यालय में जुआ खेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में तहसील कर्मचारी कार्यालय में बैठकर ही जुआ खेलते नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो के संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधिकारियों ने इस पूरे मामले में जांच के आदेश दिए हैं. पुलिस के मुताबिक एसडीएम कार्यालय से तथ्य जुटाए जा रहे हैं. सरकारी कार्यालय में बैठकर जुआ खेलने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

हरदोई तहसील कार्यालय मे जुआ खेलते कर्मचारी.

नजारत कार्यालय में बैठकर जुआ खेलते हैं कर्मचारी
सरकारी कार्यालय में बैठकर कर्मचारियों के जुआ खेलने का यह मामला हरदोई जिले तहसील शाहाबाद परिसर का है. तहसील परिसर में नजारत कार्यालय में बैठकर जुआ खेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में कार्यालय में बैठकर ही ताश के पत्तों से जुआ खेला जा रहा है और इसमें हार जीत की बाजी लगाई जा रही है. बेखौफ होकर सरकारी कार्यालय में बैठकर जुआ खेलने की इन तस्वीरों को किसी ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बताया जा रहा है कि जुआ खेल रहे यह लोग तहसील कर्मचारी हैं.

पुलिस ने दिए जांच के आदेश
सरकारी कर्मचारियों के नजारत कार्यालय में बैठकर जुआ खेलने का वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. वहीं इस मामले में एसडीएम कार्यालय से तथ्यों की जांच कराई जा रही है. पुलिस अधिकारी सब डिवीजन कार्यालय में बैठकर जुआ खेलने के इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कर रहे हैं.

जांच के बाद होगी कड़ी कार्रवाई
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह का कहना है कि तहसील शाहाबाद परिसर में नजारत में कुछ लोगों के जुआ खेलने का वीडियो सामने आया है. इनका यह कृत्य निंदनीय है इसको किसी भी तरह से सही नहीं ठहराया जा सकता है. बताया जा रहा है कि यह लोग यहीं के कर्मचारी हैं. इस पूरे प्रकरण की जांच कराई जा रही है. तथ्यों के आधार पर इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.