हरदोई: जिला प्रशासन के निर्देश के बाद नगर पालिका और नगर पंचायतों ने जिले में नालों की सफाई का अभियान शुरु किया है, लेकिन सफाईकर्मी नालों की सफाई के बाद गंदगी को सड़क पर ही छोड़ दे रहे हैं. इससे लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
नाला सफाई हरदोई वासियों के लिए बनी जी का जंजाल:
- हरदोई में एक माह से नालों की सफाई का अभियान चल रहा है, लेकिन सफाईकर्मी नालों से निकली गंदगी को सड़क पर ही छोड़ दे रहे हैं.
- इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वो नाला किसी सरकारी दफ्तर के बाहर का है या फिर किसी के घर या दुकान के बाहर.
- जिम्मेदार अधिकारी महज नालों की सफाई के अभियान को शुरू करवा ने मात्र से ही अपनी पीठ थप थपा रहे हैं. वहीं सड़कों पर पड़ी इस गंदगी से लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है.
- यही हाल सरकारी कार्यालयों का भी है, इसके बावजूद यहां आने वाले फरियादियों को मजबूरन इस गंदगी के ऊपर से ही होकर जाना पड़ रहा है.
- आलम ये है कि जिले के कलेक्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक कार्यालय से लेकर जिला चिकित्सालय में भी सड़कों के किनारे सिर्फ नालों की सिल्ट ही देखने को मिल रही है.
'सफाई अभियान जल्द ही पूरा हो जाएगा और नालों को साफ कर ड्रेनेज अव्यवस्था में सुधार लाया जाएगा'.
-मधुर मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष