हरदोई: जनपद में करंट लगने से झुलसे बिजली मैकेनिक की उपचार के दौरान मौत हो गई. आक्रोशित परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवा दिया है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बेहटा गोकुल थाना इलाके के बेहटा धीरा गांव का रहने वाले रंजीत कुमार बिजली मैकेनिक था. कोतवाली देहात थाना इलाके में विद्युत लाइन सही करते समय रंजीत करंट लगने से झुलस गया. आनन-फानन में उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत बिगड़ने पर उसे उपचार के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया. लखनऊ ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई.
मौत के बाद परिजनों ने हरदोई-शाहजहांपुर हाईवे पर बेहटा धीरा गांव के पास शव को रखकर जाम लगा दिया. परिजनों ने मुआवजे की मांग की. मामले की सूचना इलाकाई पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. तहरीर के आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
सीओ राकेश वशिष्ठ ने बताया कि रंजीत नाम का युवक विद्युत लाइन सही करते समय झुलस गया था. उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. आक्रोशित परिजनों ने जाम लगाया था. जाम खुलवा दिया गया है. परिजनों से तहरीर लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.