ETV Bharat / state

फर्जीवाड़े के आरोप में गिरफ्तार 8 लोगों को भेजा गया जेल - eight people arrested Hardoi

हरदोई जिले में एआरटीओ ऑफिस के बाहर पुलिस और प्रशासन की संयुक्त छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किए गए 8 लोगों को जेल भेज दिया गया है. जानिए पूरा मामला...

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 7:07 PM IST

हरदोई: जिले में एआरटीओ ऑफिस के बाहर पुलिस और प्रशासन की संयुक्त छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किए गए 8 लोगों को जेल भेज दिया गया. दरअसल, प्रशासन को एआरटीओ कार्यालय के बाहर फर्जीवाड़े की सूचना मिली थी. इसके बाद एसडीएम और सीओ सिटी ने छापेमारी की. इस दौरान प्रशासन ने फर्जी दस्तावेज और कुछ मोहरे बरामद की थीं. इस मामले में पुलिस ने 8 लोगों को हिरासत में लिया था. जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.

छापेमारी के दौरान रंगेहाथ पकड़े गए थे

जिले में एआरटीओ कार्यालय के बाहर दुकानों में छापेमारी के दौरान हिरासत में लिए गए लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दरअसल, दो दिन पूर्व फर्जीवाड़े की सूचना के बाद एसडीएम सदर लक्ष्मी एन और सीओ सिटी विकास जायसवाल ने एआरटीओ प्रवर्तन के साथ छापेमारी की थी. इस दौरान कुछ दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर फरार हो गए थे, तो मौके पर पुलिस ने कई दुकानों से फर्जी दस्तावेज और सरकारी कार्यालय की मोहरे बरामद की थीं. पुलिस के मुताबिक, यहां पर फर्जी आरसी, वाहन ट्रांसफर के ऑनलाइन आवेदन की प्रतियां, ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किए हैं.


फर्जी दस्तावेज बनाने वाले 8 लोगों को भेजा जेल

पुलिस ने फर्जीवाड़ा करने वाले मधुर सिंह निवासी मोमिनाबाद कोतवाली शहर, सूर्य प्रताप सिंह निवासी महसोनामऊ बिलग्राम, कामरान अहमद निवासी वीरपुर कोतवाली शहर, जागेश्वर प्रसाद निवासी कोर्रिया कोतवाली देहात, आशुतोष कुमार, सोहन पाल व शिवम आदि के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया. इसके बाद सभी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. वहीं, पुलिस इनके चार सहयोगियों की तलाश में जुटी है.

उप संभागीय परिवहन कार्यालय के बाहर दुकानों में फर्जीवाड़े की सूचना मिली थी, जिसके बाद एसडीएम सदर और एआरटीओ प्रवर्तन के साथ छापेमारी की गई. इस दौरान कुछ फर्जी दस्तावेज और कुछ मोहरे बरामद की गई थीं. इस मामले में यह लोग फर्जीवाड़ा कर रहे थे. इस मामले में 8 लोगों को हिरासत में लिया गया था, पूछताछ के बाद इन सभी को जेल भेज दिया गया है और इनके अन्य सहयोगियों की तलाश की जा रही है.

-विकास जायसवाल, सीओ सिटी

हरदोई: जिले में एआरटीओ ऑफिस के बाहर पुलिस और प्रशासन की संयुक्त छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किए गए 8 लोगों को जेल भेज दिया गया. दरअसल, प्रशासन को एआरटीओ कार्यालय के बाहर फर्जीवाड़े की सूचना मिली थी. इसके बाद एसडीएम और सीओ सिटी ने छापेमारी की. इस दौरान प्रशासन ने फर्जी दस्तावेज और कुछ मोहरे बरामद की थीं. इस मामले में पुलिस ने 8 लोगों को हिरासत में लिया था. जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.

छापेमारी के दौरान रंगेहाथ पकड़े गए थे

जिले में एआरटीओ कार्यालय के बाहर दुकानों में छापेमारी के दौरान हिरासत में लिए गए लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दरअसल, दो दिन पूर्व फर्जीवाड़े की सूचना के बाद एसडीएम सदर लक्ष्मी एन और सीओ सिटी विकास जायसवाल ने एआरटीओ प्रवर्तन के साथ छापेमारी की थी. इस दौरान कुछ दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर फरार हो गए थे, तो मौके पर पुलिस ने कई दुकानों से फर्जी दस्तावेज और सरकारी कार्यालय की मोहरे बरामद की थीं. पुलिस के मुताबिक, यहां पर फर्जी आरसी, वाहन ट्रांसफर के ऑनलाइन आवेदन की प्रतियां, ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किए हैं.


फर्जी दस्तावेज बनाने वाले 8 लोगों को भेजा जेल

पुलिस ने फर्जीवाड़ा करने वाले मधुर सिंह निवासी मोमिनाबाद कोतवाली शहर, सूर्य प्रताप सिंह निवासी महसोनामऊ बिलग्राम, कामरान अहमद निवासी वीरपुर कोतवाली शहर, जागेश्वर प्रसाद निवासी कोर्रिया कोतवाली देहात, आशुतोष कुमार, सोहन पाल व शिवम आदि के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया. इसके बाद सभी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. वहीं, पुलिस इनके चार सहयोगियों की तलाश में जुटी है.

उप संभागीय परिवहन कार्यालय के बाहर दुकानों में फर्जीवाड़े की सूचना मिली थी, जिसके बाद एसडीएम सदर और एआरटीओ प्रवर्तन के साथ छापेमारी की गई. इस दौरान कुछ फर्जी दस्तावेज और कुछ मोहरे बरामद की गई थीं. इस मामले में यह लोग फर्जीवाड़ा कर रहे थे. इस मामले में 8 लोगों को हिरासत में लिया गया था, पूछताछ के बाद इन सभी को जेल भेज दिया गया है और इनके अन्य सहयोगियों की तलाश की जा रही है.

-विकास जायसवाल, सीओ सिटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.