ETV Bharat / state

मायावती के शासनकाल में बेची गई 21 चीनी मिलों की बिक्री मामले की जांच करेगी ईडी - namrata marketing private imited company

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के कार्यकाल में 21 चीनी मिलों को गलत तरीके से नम्रता मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी को बिक्री की गई थी. वहीं, अब इन चीनी मिलों की ब्रिक्री मामले की जांच सीबीआई के बाद ईडी भी करेगी. इनमें से एक चीनी मिल हरदोई में भी शामिल है.

खंडहर में तब्दील चीनी मिल.
author img

By

Published : May 15, 2019, 12:08 PM IST

हरदोई: उत्तर प्रदेश में बसपा शासनकाल में साल 2011 के दौरान कौड़ियों के भाव बेंची गई 21 चीनी मिलें अब पूरी तरह से खंडहर में तब्दील हो चुकी हैं. इनमें से एक चीनी मिल हरदोई जिले की भी है. बसपा राज में हुए इस चीनी मिल घोटाले की जांच सीबीआई के बाद अभी ईडी भी करेगी. सीबीआई ने घोटाले से संबंधित सारे कागजात ईडी को सौंप दिए हैं. जिसके बाद ईडी इसकी जांच में जुट गई है. ऐसे में प्रवर्तन निदेशालय की टीम हरदोई पहुंच कर भी मामले की जांच कर सकती है.

खंडहर में तब्दील चीनी मिल.

क्या है पूरा मामला

  • कभी हरदोई की चीनी की मिठास एशिया के मानचित्र पर अपनी जगह बनाये हुए थी, लेकिन आज लक्ष्मी शुगर मिल्स लिमिटेड, जिसे पूर्वर्ती सरकारों ने अपने फायदे के लिए जर्जर होने के लिए छोड़ रखा था, जो कभी लोगों के रोजगार का साधन हुआ करती थी, आज अपनी बदहाली पर आंसू बहाने को मजबूर है.
  • बसपा शासनकाल में सभी 21 चीनी मिलों को गलत तरीके से नम्रता मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी को बिक्री की गई थी.
  • मायावती के मुख्यमंत्री रहते हरदोई स्थित एशिया की नंबर वन रही चीनी मिल भी कौड़ियों के भाव में बिकी थी.

1934 में हुई थी चीनी मिल की स्थापना

  • एक अक्टूबर 1934 को अमृतसर के सेठ बंशीधर ने द लक्ष्मी शुगर आयल मिल्स लिमिटेड की एक इकाई के तौर पर हरदोई में चीनी मिल की स्थापना की थी, तब जमीदारी के दौर में शिवशंकर गौड़ से उन्होंने 50 एकड़ जमीन 90 वर्ष के पट्टे पर ली थी.
  • जावा और सुमात्रा देश से मशीनें मंगाई गईं थी.
  • 1936 में यहां पहली बार गन्ना पेराई की शुरुआत हुई और करीब 2000 श्रमिक यहां काम में लगे हुए थे.
  • यहां बनने वाली चीनी की गुणवत्ता पूरे एशिया में नंबर वन मानी जाती थी और यहां की चीनी का दाना सबसे बड़ा और पारदर्शी होता था, जिसकी मांग कई देशों में थी.

मायावती सरकार में बेची गई चीनी मिलें

  • देश की आजादी के बाद जमीदारी उन्मूलन अधिनियम लागू होने के बाद से मिल की जमीन सरकार के नाम हो गई.
  • बताते हैं कि 70 के दशक में बंशीधर के मौत के बाद उनके बेटे दया विनोद ने इसकी कमान संभाली, लेकिन उनका अपने भाई शरण विनोद से हिस्सेदारी को लेकर विवाद हो गया. यहीं से पतन की शुरुआत हुई.
  • साल 1981-82 में गन्ना किसानों का भुगतान अटक गया, जिसके बाद 1983 में इसे बीमार मिल घोषित कर दिया गया.
  • 1984 में इसका सरकार ने अधिग्रहण कर लिया इसकी क्षमता 18 मेट्रिक टन प्रतिदिन थी, लेकिन फिर भी इस मिल को सरकार ने अपने अंडरटेकिंग में लिया.
  • समय बढ़ता रहा और मायावती सरकार बनने के बाद चीनी मिल को बेचने का सरकार ने निर्णय लिया.

मायावती की मुश्किलें बढ़ी

  • टेंडर प्रक्रिया के तहत नम्रता मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को यूपी राज्य चीनी निगम द्वारा 26 मार्च 2011 को बैनामा करा दिया गया, लेकिन हाल ही में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने चीनी मिल बिक्री मामले की जांच के लिए सीबीआई की सिफारिश की थी, जिसके बाद सीबीआई ने चीनी मिल का मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
  • चीनी मिल घोटाले की इस जांच में सीबीआई को कुछ सूत्र मिले हैं, जिसे सीबीआई ने ईडी को सौंपे हैं.
  • लिहाजा अब प्रवर्तन निदेशालय मनी लांड्रिंग की भी जांच करेगा. ऐसे में चुनावी मौसम में बसपा सुप्रीमो मायावती की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
  • बताया जाता है कि 1565 हेक्टेयर जमीन का जिक्र बिक्री नामे में है, इसे तत्कालीन बसपा सरकार में 8 करोड़ 20 लाख रुपए में बेचा गया था.

लक्ष्मी शुगर मिल में नौकरी करने वाले हरदयाल सिंह बताते हैं कि मिल की हालत बद से बदतर करने में सरकार ही जिम्मेदार हैं. मिल के बंद होते समय न जाने कितने लोग रोड पर आ गए थे. कई लोगों का भी पैसा बकाया है. 70 साल के हो गए हरदयाल साइकिल पंचर की दुकान चला कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं.

हरदोई: उत्तर प्रदेश में बसपा शासनकाल में साल 2011 के दौरान कौड़ियों के भाव बेंची गई 21 चीनी मिलें अब पूरी तरह से खंडहर में तब्दील हो चुकी हैं. इनमें से एक चीनी मिल हरदोई जिले की भी है. बसपा राज में हुए इस चीनी मिल घोटाले की जांच सीबीआई के बाद अभी ईडी भी करेगी. सीबीआई ने घोटाले से संबंधित सारे कागजात ईडी को सौंप दिए हैं. जिसके बाद ईडी इसकी जांच में जुट गई है. ऐसे में प्रवर्तन निदेशालय की टीम हरदोई पहुंच कर भी मामले की जांच कर सकती है.

खंडहर में तब्दील चीनी मिल.

क्या है पूरा मामला

  • कभी हरदोई की चीनी की मिठास एशिया के मानचित्र पर अपनी जगह बनाये हुए थी, लेकिन आज लक्ष्मी शुगर मिल्स लिमिटेड, जिसे पूर्वर्ती सरकारों ने अपने फायदे के लिए जर्जर होने के लिए छोड़ रखा था, जो कभी लोगों के रोजगार का साधन हुआ करती थी, आज अपनी बदहाली पर आंसू बहाने को मजबूर है.
  • बसपा शासनकाल में सभी 21 चीनी मिलों को गलत तरीके से नम्रता मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी को बिक्री की गई थी.
  • मायावती के मुख्यमंत्री रहते हरदोई स्थित एशिया की नंबर वन रही चीनी मिल भी कौड़ियों के भाव में बिकी थी.

1934 में हुई थी चीनी मिल की स्थापना

  • एक अक्टूबर 1934 को अमृतसर के सेठ बंशीधर ने द लक्ष्मी शुगर आयल मिल्स लिमिटेड की एक इकाई के तौर पर हरदोई में चीनी मिल की स्थापना की थी, तब जमीदारी के दौर में शिवशंकर गौड़ से उन्होंने 50 एकड़ जमीन 90 वर्ष के पट्टे पर ली थी.
  • जावा और सुमात्रा देश से मशीनें मंगाई गईं थी.
  • 1936 में यहां पहली बार गन्ना पेराई की शुरुआत हुई और करीब 2000 श्रमिक यहां काम में लगे हुए थे.
  • यहां बनने वाली चीनी की गुणवत्ता पूरे एशिया में नंबर वन मानी जाती थी और यहां की चीनी का दाना सबसे बड़ा और पारदर्शी होता था, जिसकी मांग कई देशों में थी.

मायावती सरकार में बेची गई चीनी मिलें

  • देश की आजादी के बाद जमीदारी उन्मूलन अधिनियम लागू होने के बाद से मिल की जमीन सरकार के नाम हो गई.
  • बताते हैं कि 70 के दशक में बंशीधर के मौत के बाद उनके बेटे दया विनोद ने इसकी कमान संभाली, लेकिन उनका अपने भाई शरण विनोद से हिस्सेदारी को लेकर विवाद हो गया. यहीं से पतन की शुरुआत हुई.
  • साल 1981-82 में गन्ना किसानों का भुगतान अटक गया, जिसके बाद 1983 में इसे बीमार मिल घोषित कर दिया गया.
  • 1984 में इसका सरकार ने अधिग्रहण कर लिया इसकी क्षमता 18 मेट्रिक टन प्रतिदिन थी, लेकिन फिर भी इस मिल को सरकार ने अपने अंडरटेकिंग में लिया.
  • समय बढ़ता रहा और मायावती सरकार बनने के बाद चीनी मिल को बेचने का सरकार ने निर्णय लिया.

मायावती की मुश्किलें बढ़ी

  • टेंडर प्रक्रिया के तहत नम्रता मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को यूपी राज्य चीनी निगम द्वारा 26 मार्च 2011 को बैनामा करा दिया गया, लेकिन हाल ही में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने चीनी मिल बिक्री मामले की जांच के लिए सीबीआई की सिफारिश की थी, जिसके बाद सीबीआई ने चीनी मिल का मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
  • चीनी मिल घोटाले की इस जांच में सीबीआई को कुछ सूत्र मिले हैं, जिसे सीबीआई ने ईडी को सौंपे हैं.
  • लिहाजा अब प्रवर्तन निदेशालय मनी लांड्रिंग की भी जांच करेगा. ऐसे में चुनावी मौसम में बसपा सुप्रीमो मायावती की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
  • बताया जाता है कि 1565 हेक्टेयर जमीन का जिक्र बिक्री नामे में है, इसे तत्कालीन बसपा सरकार में 8 करोड़ 20 लाख रुपए में बेचा गया था.

लक्ष्मी शुगर मिल में नौकरी करने वाले हरदयाल सिंह बताते हैं कि मिल की हालत बद से बदतर करने में सरकार ही जिम्मेदार हैं. मिल के बंद होते समय न जाने कितने लोग रोड पर आ गए थे. कई लोगों का भी पैसा बकाया है. 70 साल के हो गए हरदयाल साइकिल पंचर की दुकान चला कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं.

Intro:आशीष द्विवेदी
हरदोई up
9918740777,8115353000

स्लग--मायावती के शासन काल में बेची गई 21 चीनी मिलो की जांच करेगी ईडी एक चीनी मिल हरदोई की भी

एंकर-- उत्तर प्रदेश में बसपा शासनकाल में 2011 के दौरान कौड़ियों के भाव बेची गई 21 चीनी मिले अब पूरी तरह से खंडहर में तब्दील हो चुकी हैं जिनमें से एक चीनी मिल हरदोई जिले की भी शामिल है बसपा राज में हुए इस चीनी मिल घोटाले की जांच सीबीआई के बाद अभी ईडी भी करेगी प्रवर्तन निदेशालय मनी लांड्रिंग की जांच करेगा सीबीआई ने घोटाले से संबंधित सारे कागजात ईडी को सौंप दिए हैं जिसके बाद ईडी इसकी जांच में जुट गई है ऐसे में प्रवर्तन निदेशालय की टीम हरदोई पहुंच कर भी मामले की जांच कर सकती है आपको बता दें कि कभी हरदोई की चीनी की मिठास एशिया के मानचित्र पर अपनी जगह बनाए हुए थी लेकिन आज हालात बद से बदतर हैं और लक्ष्मी शुगर मिल्स लिमिटेड जिसे पूर्वर्ती सरकारों ने अपने फायदे के लिए जर्जर होने के लिए छोड़ रखा था जो कभी लोगों के रोजगार का साधन हुआ करती थी आज अपनी बदहाली पर आंसू बहाने को मजबूर है।


Body:vo--बसपा शासनकाल में सभी 21 चीनी मिलों को गलत तरीके से नम्रता मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी को बिक्री की गई थी।मायावती के मुख्यमंत्री रहते हरदोई स्थित एशिया की नंबर वन रही चीनी मिल भी कौड़ियों के भाव में बिकी थी। वर्ष 1934 में 1 अक्टूबर को अमृतसर के सेठ बंशीधर ने द लक्ष्मी आयल मिल्स लिमिटेड की एक इकाई के तौर पर हरदोई में चीनी मिल की स्थापना की थी तब जमीदारी के दौर में शिवशंकर गौड़ से उन्होंने 50 एकड़ जमीन 90 वर्ष के पट्टे पर ली थी 2 वर्ष तक मिल का निर्माण चला जावा सुमात्रा देश से मसीह ने मंगाई गई थी 1936 में यहां पहली बार गन्ना पिराई की शुरुआत हुई करीब 2000 श्रमिको को का मेला सात दशक तक यहां बनने वाली चीनी की गुणवत्ता पूरे एशिया में नंबर वन मानी जाती थी यहां की चीनी का दाना सबसे बड़ा और पारदर्शी होता था जिसकी मांग कई देशों में है बहुतायत थी।

vo-- देश की आजादी के बाद जमीदारी उन्मूलन अधिनियम लागू होने के बाद से मिल की जमीन सरकार के नाम हो गई बताते हैं कि 70 के दशक में बंशीधर के मौत के बाद उनके बेटे दया विनोद ने इसकी कमान संभाली लेकिन उनका अपने भाई शरण विनोद से हिस्सेदारी को लेकर विवाद हो गया यहीं से पतन की शुरुआत हुई 1981 और 82 में गन्ना किसानों का भुगतान अटक गया और हाय तौबा मच गई 1983 में इसे बीमार मिल घोषित कर दिया गया 1984 में इसका सरकार ने अधिग्रहण कर लिया इसकी क्षमता 18 मेट्रिक टन प्रतिदिन थी लेकिन फिर भी इस मिल को सरकार ने अपने अंडरटेकिंग में लिया समय बढ़ता रहा और मायावती सरकार बनने के बाद चीनी मिल को बेचने का सरकार ने निर्णय लिया टेंडर प्रक्रिया के तहत नम्रता मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को यूपी राज्य चीनी निगम द्वारा 26 मार्च 2011 को बैनामा करा दिया गया। लेकिन हाल ही में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने चीनी मिल बिक्री के मामले की जांच के लिए सीबीआई की सिफारिश की थी जिसके बाद सीबीआई ने चीनी मिल का मामला दर्ज कर जांच शुरू की चीनी मिल घोटाले की इस जांच में सीबीआई को कुछ सूत्र मिले हैं जिसके आधार पर सीबीआई ने ईडी को सौंपे हैं लिहाजा अब प्रवर्तन निदेशालय मनी लांड्रिंग की भी जांच करेगा ऐसे में चुनावी मौसम में बसपा सुप्रीमो मायावती की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

बाइट-- हरदयाल सिंह पूर्व कर्मचारी लक्ष्मी शुगर मिल
बाइट-- पीटीसी आशीष द्विवेदी हरदोई


Conclusion:voc-- बीते 20 सालों से मिलकर हालत भूत बंगले की तरह हो गई है और यह मेल अब जानवरों का तबेला मात्र बनकर रह गई है बहुत सारा सामान चोरी हो चुका है मायावती के शासन काल में कौड़ियों के भाव में बेची गई चीनी मिल अपनी हालत पर आंसू बहा रही है इस में नौकरी करने वाले हरदयाल सिंह बताते हैं कि मिल की हालत बद से बदतर करने में सरकार ही जिम्मेदार हैं मिलकर बंद होते समय न जाने कितने लोग रोड पर आ गए थे कई लोगों का भी पैसा बकाया है 70 साल के हो गए हरदयाल साइकिल पंचर की दुकान चला कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं बताया जाता है कि 1565 हेक्टेयर जमीन बिक्री का जिक्र बिक्री नामे में है इसे तत्कालीन बसपा सरकार में 8 करोड़ 20 लाख रुपए में बेचा गया था।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.