हरदोई: गंगा और गर्रा नदी में जल स्तर बढ़ने के चलते संभावित बाढ़ की संभावना को लेकर जिले में बाढ़ प्रभावित इलाकों में सभी बाढ़ चौकियों को अलर्ट जारी किया गया है. ताकि बाढ़ आने की दशा में बाढ़ आने से पूर्व ही सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं. साथ ही जो सुविधाएं बाढ़ राहत चौकी पर होनी चाहिए उनको विकासखंड स्तर से और तहसील स्तर से बाढ़ आने से पहले ही पूर्ण की जाए ताकि समय रहते लोगों को राहत दिलाई जा सके.
बाढ़ की संभावना-
- गंगा नदी में जल स्तर बढ़ने के चलते बाढ़ की संभावना.
- जिले में बाढ़ प्रभावित इलाकों में सभी बाढ़ चौकियों को अलर्ट जारी .
- स्वास्थ्य विभाग पशुपालन विभाग और खाद रसद विभाग के अलावा सभी एसडीएम और तहसीलदार बाढ़ राहत चौकियों पर नजर.
- बाढ़ आने से पूर्व ही समय से प्रशासन सारे इंतजाम पूरे कर रहा है.
- बाढ़ ग्रस्त रहने वाले इलाके में जिन लोगों को विस्थापित करना हो उनको पहले से ही चिन्हित कर रही है.
''संभावित बाढ़ को लेकर सभी चौकियों को अलर्ट जारी कर दिया गया है. एसडीएम तहसीलदार और जितने भी संबंधित विभाग हैं सब के साथ मीटिंग की गई है गर्रा नदी और गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है इस पर नजर रखी जा रही है .''
-पुलकित खरे,जिलाधिकारी हरदोई