हरदोई: कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. इसमें समाज कल्याण अधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जिलाधिकारी ने दिव्यांगजनों के लिए जारी होने वाले महत्वपूर्ण कार्ड (यूपीआईडी कार्ड) की जमीनी हकीकत जानी. साथ ही इन्हें बनवाये जाने में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त न किए जाने की चेतावनी भी दी.
जिलाधिकारी पुलकित खरे ने ये बताया
- इस यूपीआईडी कार्ड को दिव्यांगजन किसी भी जनसुविधा केंद्र से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
- दिव्यांगजन मुख्य चिकित्साधिकारी के ऑफिस जाकर भी सम्बंधित काउंटर पर फॉर्म भरके अप्लाई कर सकते हैं.
- अप्लाई करने के बाद उन्हें यूपीआईडी कार्ड निशुल्क प्राप्त हो जाएगा.
- इस कार्ड के माध्यम से दिव्यांगजन पूरे देश में बड़ी आसानी से किसी भी सरकारी योजना का लाभ उठा सकते हैं.
- जिले के सभी दिव्यांगजनों के पास ये कार्ड होना चाहिए.
- जिन्हें इस कार्ड को बनवाये जाने की जानकारी है, उन्हें पूरी सहूलियत प्रदान कर ये कार्ड मुहैया कराया जाए.
- जो दिव्यांगजन इस मुहिम से अनजान हैं, उनको इसे बनवाये जाने के लिए प्रेरित किया जाए.
- इस कार्ड के क्या लाभ हैं, इस बात की जानकारी को भी प्रसार किया जाए.
जिलाधिकारी पुलकित खरे ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द हर दिव्यांगजन को यूपीआईडी कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित करने की भी बात कही.
डीएम ने कवच अभियान की भी ली जानकारी
- जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में कवच अभियान की भी हकीकत जानी.
- बालिकाओं के लिए चलाए जा रहे कवच अभियान की हकीकत से रूबरू हुए.
- डीएम ने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को हर हाल में इस अभियान के तहत कार्यशाला के माध्यम से बच्चों को जागरूक किया जाने का निर्देश दिया.
- जिलाधिकारी ने सभी जिम्मेदार अधिकारियों को इस अभियान को गंभीरता से लिए जाने के निर्देश दिए.
- डीएम ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी इस अभियान के संचालन की जिम्मेदारी सौंपी.
डीएम पुलकित खरे ने कहा
- एक जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले कवच अभियान के तहत हर बालिका और किशोरी को जागरूक करने की जिम्मेदारी हमारी है.
- जागरूक करने का मकसद यह है कि वह अपराधों के खिलाफ चुप्पी तोड़कर बोल सकें और अपनी रक्षा स्वयं करने के लायक बन सकें.
- इस अभियान को सफल बनाने के लिए एचसीएल फाउंडेशन भी पूर्ण रूप से सहयोग प्रदान कर रहा है.
- एचसीएल के अधिकारियों ने बताया कि वो भी समुदाय शिक्षा के तहत बालिका सुरक्षा अभियान पर काफी जोर दे रहे हैं.
- उनकी टीमें 'खिड़की खोलो, चुप्पी तोड़ो' पर काम कर रही है.
इस अभियान को कवच अभियान के अलावा जुलाई अभियान का नाम भी दिया गया है. इसमें बालिकाओं को उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के साथ ही गुड टच और बैड टच आदि की पूरी जानकारी से भी अवगत कराया जा रहा है. आज की बैठक भी इसी को लेकर हुई, जिसमें सभी विभागों के जिम्मेदार अधिकारी मौजूद रहे. उन्हें इस अभियान को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए गए हैं.
-पुलकित खरे, जिलाधिकारी
डीएम ने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को हर विद्यालय में ज्यादा से ज्यादा अभियान चला कर बालिकाओं को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं, जिससे कि ये अभियान सिर्फ कागजों में सिमट कर ही न रह जाये और इसे पूरी तरह से सफल बनाया जा सके.