हरदोई: जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में 'लोकतंत्र का भाग्य विधाता जागरूक होता मतदाता' अभियान के तहत राष्ट्रीय मतदाता दिवस से 1 दिन पहले अधिकारियों और कर्मचारियों को निष्पक्ष मतदान की शपथ दिलाई गई. शपथ जिला अधिकारी पुलकित खरे ने दिलाई.
शपथ में कहा गया कि वह अच्छा मतदाता बनने के लिए प्रत्येक निर्वाचन में बिना किसी प्रलोभन, बिना किसी जाति वर्ग से प्रेरित होकर और निष्पक्षता के साथ वोट करेंगे. वह एक अच्छे और जागरूक मतदाता बनेंगे.
यह भी पढ़ें: यूपी दिवस : चार हजार साल पुराना है अपना उत्तर प्रदेश
इसके साथ ही वह लोगों को भी किसी भेदभाव, किसी प्रलोभन और बगैर किसी राग द्वेष के अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करेंगे. मताधिकार का सही प्रयोग करने के लिए जागरूक करेंगे. शपथ समारोह के दौरान जिले के तमाम अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.