हरदोई: प्रदेश के जेल में अपराधियों के ऐशो आराम के वीडियो कुछ दिन पहले सामने आए थे, जिसको लेकर सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को जिला कारागार के निरीक्षण करने के आदेश दिए. शुक्रवार को डीएम पुलकित खरे और एसपी ने संयुक्त रूप से जिला कारागार पर छापा मारा और सभी बैरकों की चेकिंग की.
डीएम और एसपी ने जिला कारागार में मारा छापा
शुक्रवार को डीएम और एसपी अमित कुमार की संयुक्त टीम ने जिला कारागार पर दल बल के साथ छापेमारी की. इस दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जेल में स्थित 17 बैरकों की तलाशी के लिए टीम गठित कर सघन चेकिंग अभियान चलाया. सभी टीमों ने बारीकी से कारागार का निरीक्षण किया. हालांकि इस दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई. इस मौके पर जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों के स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली गई.
इसे भी पढ़ें:- हरदोई: सैनिकों ने उठाया सीएसडी कैंटीन बनाये जाने का मुद्दा
पुलिस अधीक्षक के साथ संयुक्त रूप से जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान जेल में स्थित 17 बैरकों की एक साथ तलाशी ली गई. हालांकि तलाशी के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है.
-पुलकित खरे, जिलाधिकारी