हरदोई: शक्ति की उपासना हिंदू धर्म का मूलाधार है और हिंदू समाज में शक्ति का दर्जा देवी दुर्गा को मिला है. शक्ति की देवी, मां दुर्गा की आराधना का पर्व शारदीय नवरात्र की शुरुआत रविवार से हो गई है. देशभर में लोग अलग-अलग ढंग से देवी के त्योहार को मनाते हैं. ये नौ दिन रोमांच और उत्साह से भरपूर होते हैं. वहीं जिला प्रशासन ने गणेश पूजन और दीप प्रज्ज्वलित कर द्वितीय दशहरा महोत्सव का शुभारंभ किया.
देवी प्रपन्नार्तिहरे प्रसीद प्रसीद मातर्जगतोsखिलस्य।
प्रसीद विश्वेतरि पाहि विश्वं त्वमीश्चरी देवी चराचरस्य।।
दशहरा पर कार्यक्रमों की मचेगी धूम
आगामी आठ अक्टूबर तक चलने वाले इस दशहरा महोत्सव में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जाएगा. रामलीला मंचन कवि सम्मेलन और रामचरितमानस पर आधारित प्रश्न प्रतियोगिता के आयोजन किए जाएंगे. हर रोज नौ दिनों तक रामलीला का मंचन किया जाएगा और साथ ही अन्य कार्यक्रम भी होते रहेंगे. इस दौरान दशहरा महोत्सव में कार्यक्रमों की धूम होगी जिसमें शहर के भारी संख्या में लोगों के जुटने की उम्मीद हैं.
इसे भी पढ़ें:- इस बार बहुत शुभ है नवरात्रि, मां करेगी अपने भक्तों की हर इच्छा पूरी !
जिलाधिकारी ने किया कार्यक्रम का शुभारम्भ
जिले में शहर के नुमाइश मैदान में द्वितीय दशहरा महोत्सव एवं रामलीला मंचन का शुभारम्भ जिलाधिकारी पुलकित खरे, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी और भाजपा जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने किया. संयुक्त रूप से गणेश पूजन, दीप प्रज्ज्वन और हवन किया गया. इस दशहरा महोत्सव में आगामी 8 अक्टूबर तक प्रत्येक दिन दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, पेंटिग प्रतियोगिता, मेंहदी प्रतियोगिताओं आदि का आयोजन किया जायेगा. शाम 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक रामलीला मंचन, कवि सम्मेलन, रामचरित मानस पर आधारित प्रश्न प्रतियोगता आदि के आयोजन किए जाएगें.
प्रदर्शनी और स्टॉलों का लाभ उठाएंगे श्रद्धालु
जिलाधिकारी ने लोगों से इस दशहरा महोत्सव को भव्य बनाने के साथ ही प्रत्येक दिन लोगों से अपने परिवार के साथ आने की अपील की हैं. उन्होंने कहा कि इस भव्य दशहरा महोत्सव में प्रत्येक दिन अपने पूरे परिवार के साथ आए और दशहरा महोत्व में होने वाले कार्यक्रमों का आनन्द ले तथा नुमाईश मैदान में विभिन्न विभागों की लगी प्रर्दशनी स्टालों के माध्यम से सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें. इस कार्यक्रम का लाभ उठाने के साथ-साथ अन्य प्राईवेट लगे स्टालों से अपनी मनपसंद खरीददारी आदि भी करें.