हरदोई: जिले में लॉक डाउन के बाद लोगों को भोजन राशन और बैंक संबंधी लेन देन में तमाम समस्याएं हो रही थी. इसके दृष्टिगत लोगों की सहूलियत के लिए जिला प्रशासन ने गरीबों के भोजन और आम लोगों तक राशन पहुंचाने की कारगर रणनीति तैयार की थी,लेकिन लोगों को पैसे के लेन देन में कई समस्याएं आ रही थी.
पुलिस के सख्त पहरे के चलते लोग बैंक तक पैसा निकालने नहीं पहुंच पा रहे थे. इसी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने लोगों को उनके घर में ही बैंक सेवाएं मुहैया कराने की रणनीति तैयार की है, जिसके जरिये लोग 20 हजार रुपये तक का लेन देन घर बैठे ही आसानी से कर सकेंगे.
जिला प्रशासन ने लोगों को सहूलियत प्रदान करने के लिए जिले के 240 बैंक मित्रों को सक्रिय कर दिया है,जिसके लिए बैंक कर्मियों की ट्रेनिंग कराई गई है. इन सभी को पूरे जिले में तैनात कर वार्डवार नियुक्त किया गया है, जिससे कि ये बैंक मित्र फोन कॉल के जरिये लोगों से संपर्क साध कर उनके बैंक संबंधी कार्यों को कर सकें.
इसे भी पढ़ें:-भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 414, कुल 12,380 मामले
जिले के सभी लोगों तक उनके वार्ड में तैनात किए गए बैंक मित्र का फ़ोन नंबर अखबार और अन्य माध्यमों से पहुंचाया जाएगा,जिससे कि 20 हज़ार रुपये तक के लेन देन व कुछ अन्य जरूरी बैंक के कामों को वे अपने घर पर बैठ कर ही पूरा कर सकें और उन्हें घर से निकलने की जरूरत न पड़े.
पुलकित खरे,जिलाधिकारी