हरदोई: बिलग्राम कोतवाली में मंगलवार को गंगा नदी में स्नान करने गए युवकों की डूबने से मौत हो गई. वहीं गुरुवार को उनके शवों को बरामद कर लिया गया है. दरअसल, गंगा नदी में दोनों युवक स्नान करने गए थे. नहाते-नहाते दोनों गहरे पानी में चले गए और डूब गए. इसकी जानकारी के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने पहले उनकी तलाश शुरू की, लेकिन वे नहीं मिले. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से गंगा नदी में युवकों की तलाश की. वहीं गुरुवार को दोनों युवकों का शव गंगा नदी से बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जिले के कोतवाली बिलग्राम इलाके के कटरी परसोला गांव के रहने वाले अंकित (22) और उसके साथी अभय (18) के शव गंगा नदी से बरामद किए गए हैं. दरअसल, मंगलवार को अंकित और अभय अपने कुछ साथियों के साथ गंगा नदी में स्नान करने गए थे. नहाते वक्त गहरे पानी में जाने के कारण दोनों डूब गए. इसकी खबर उनके साथियों ने गांव वालों को दी. आनन-फानन में ग्रामीणों ने दोनों की खोजबीन की, लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चला. इसके बाद मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों की तलाश शुरू की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल सका. डूबने वाले स्थान से करीब 10 किलोमीटर दूर मेहंदी घाट के पास दोनों के शव बरामद किए गए हैं. वहीं एक ही गांव में दो युवकों की मौत से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. स्थानीय पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के बाद अग्रिम कार्यवाही की.
कोतवाली बिलग्राम इलाके में दो युवक गंगा नदी में स्नान करने गए थे. दोनों डूब गए थे. उनके शवों की खोजबीन की गई थी, लेकिन उन्हें बरामद नहीं किया जा सका था. गुरुवार को दोनों के शवों का बरामद कर लिया गया है और पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है.
- ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी)