हरदोईः जिले में गर्रा नदी में मछुआरों के मछली पकड़ते समय एक बड़ा हादसा होने से टल गया. गांव के मछुआरे गर्रा नदी में जाल डालकर मछली पकड़ रहे थे. मछुआरों ने जाल निकाला तो उसमें मछली की बजाय मगरमच्छ फस गया. इससे मछुआरों में हड़कंप मच गया. किसी तरह मछुआरों ने सूझबूझ के चलते मगरमच्छ को पानी में छोड़कर अपनी जान बचाई. मछली की बजाय मगरमच्छ फंसने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. साथ ही इलाके के लोग डरे सहमे हैं.
इसे भी पढ़ें- चंबल नदी घाट पर मृत मिला मगरमच्छ
जिले के हरपालपुर थाना इलाके के मझिगवां गांव में गर्रा नदी में मछली पकड़ रहे ग्रामीण केवट उस समय सकते में आ गए, जब मछली पकड़ने के लिए नदी में फेंके गए जाल में मछली की जगह मगरमच्छ फस गया. दरअसल गर्रा नदी में आसपास के ग्रामीण इलाकों के ग्रामीण केवट जाल डालकर मछलियां पकड़ते हैं. इसी सिलसिले में जब मछुआरे गर्रा नदी में जाल डालकर मछलियां पकड़ रहे थे. अचानक एक जाल में मछलियों की जगह पर मगरमच्छ फस गया.
मगरमच्छ देखकर मछुआरों में हड़कंप मच गया. इसके बाद ग्रामीणों ने किसी तरह से मगरमच्छ को जाल से बाहर निकाला और उसे नदी में फेंककर अपनी जान बचाई. घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.