हरदोई : जिले में अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने एक नई पहल की शुरुआत की है. इसके तहत जनपद के सभी थानों से संबंधित हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की निगरानी कराई जा रही है. प्रत्येक थाने से संबंधित सब इंस्पेक्टर हिस्ट्रीशीटर अपराधी के घर जाएंगे और उसके क्रियाकलापों के विषय में जानकारी हासिल करेंगे. साथ ही अपराधी वर्तमान समय में कैसा दिखता है और यह भी प्रमाणित हो सके कि मौके पर जाकर सब इंस्पेक्टर ने जांच की, इसके लिए मौके से सब इंस्पेक्टर को जांच के दौरान की अपनी फोटो भी भेजनी होगी. इससे हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की निगरानी भी हो सकेगी साथ ही वर्तमान समय में वह कैसा दिखता है इसका पता भी चल सकेगा.
हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की कराई जा रही निगरानी
दरअसल, हरदोई जिले में पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने अपराध की रोकथाम के लिए हिस्ट्रीशीटर अपराधियों और भू माफियाओं कि निगरानी कराने का निर्णय लिया है. जिसके तहत जनपद के सभी थानों में हिस्ट्रीशीटर अपराधियों और भू माफियाओं की निगरानी कराई जा रही है. दरअसल जनपद में महिला थाना सहित कुल 25 थाने हैं. पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद प्रत्येक थाने से एक सब इंस्पेक्टर एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी की निगरानी के लिए भौतिक सत्यापन करने में जुटा है.
अपराधी के क्रियाकलापों पर रखी जा रही नजर
पुलिस अधीक्षक की इस पहल के चलते संबंधित थाने के सब इंस्पेक्टर हिस्ट्रीशीटर अपराधी के घर जा रहे हैं और उनके क्रियाकलापों के विषय में जानकारी हासिल कर रहे हैं. साथ ही वर्तमान समय में अपराधी कैसा दिखता है इसलिए उसकी फोटो खींचकर भेज रहे हैं. यही नहीं मौके पर जाकर पुलिस अधिकारी ने जांच की है यह प्रमाणित हो सके इसके लिए जांच के दौरान ली गई फोटो को सब इंस्पेक्टर भेज रहे हैं.
हिस्ट्रीशीटर अपराधी नहीं छिपा सकेंगे पहचान
पुलिस अधीक्षक की इस पहल से जहां अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाई जा सकेगी, तो वहीं वह वर्तमान समय में कैसे दिखते हैं यह भी पता चल सकेगा. साथ ही उनकी क्रियाकलापों की जानकारी भी पुलिस को हो सकेगी.
इस बारे में पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की निगरानी के लिए प्रत्येक थाने से एक सब इंस्पेक्टर को भेजा जा रहा है, जो मौके पर जाकर हिस्ट्रीशीटर अपराधी का सत्यापन करेंगे और उससे एक डोजियर भरवाएंगे, साथ ही उसके क्रियाकलापों के विषय में जानकारी हासिल करेंगे. मौके पर जाकर सब इंस्पेक्टर ने सत्यापन किया है इसके प्रमाण के लिए मौके से वह फोटो भी भेजेंगे. इससे हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की निगरानी भी कराई जा सकेगी साथ ही वह वर्तमान समय में कैसा दिखता है यह भी पता चल सकेगा.