हरदोई: जिले में मामूली विवाद को लेकर दबंग ने एक व्यक्ति को गोली मार दी. हालांकि घटना में व्यक्ति की जान बच गई है. दरअसल, खेत में काम कर रहे राजेश का गांव के ही एक युवक हरिराम से बकरी चराने को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद आज कहासुनी के दौरान हरिराम ने राजेश को गोली मारकर दी, जिससे वह घायल हो गया. हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला-
- मामला कोतवाली लोनार इलाके के सकरौली गांव का है.
- गांव के रहने वाले राजेश को मामूली विवाद के बाद हरिराम ने गोली मार दी.
- बकरी चराने को लेकर विवाद हुआ था.
- गोली लगने से राजेश गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
गोली लगने से एक व्यक्ति घायल हुआ है. हमलावर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे जेल भेजा जा रहा है. वहीं घायल का जिला अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है.
राकेश वशिष्ठ, सीओ