हरदोई: जिले में जिला अस्पताल के पास एक गाय नाले में गिर गई. गाय दो दिन तक नाले में पड़ी रही, लेकिन किसी ने भी इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. इस दौरान कुछ युवकों की नजर गाय पर पड़ी. उन्होंने गाय को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और मामले की सूचना पशुपालन विभाग को दी.
गाय के इलाज के लिए किसी चिकित्सक के न पहुंचने पर युवकों ने मिलकर गाय को नाले से बाहर निकाला. साथ ही गाय के लिए चारा और पानी का प्रबंध के साथ ठंड से बचाने के लिए आग की व्यवस्था की. इस बारे में प्रशासन ने पशु चिकित्सकों की लापरवाही से साफ इनकार किया है. प्रशासन का दावा है कि सूचना के बाद इलाज के लिए पशु चिकित्सक और गो सेवक की मदद ली गई. फिलहाल गाय की हालत पहले से बेहतर है.
इस बारे में सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला अस्पताल के बाहर एक गाय बीमार अवस्था में पड़ी है, उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से बात की है. उन्होंने बताया है कि स्थानीय पशु चिकित्सक वहां पर गए थे और उन्होंने एक एनजीओ की मदद ली है और उसकी मदद से गाय का इलाज कराया है. फिलहाल अब गाय की हालत पहले से ठीक है.