ETV Bharat / state

हरदोई: नाले में गिरी गाय, युवकों ने बाहर निकाल कराया इलाज

हरदोई जिला अस्पताल के पास नाले में एक गाय गिर गई. गाय दो दिन तक नाले में पड़ी रही, लेकिन किसी ने भी इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. इस दौरान कुछ युवकों की नजर नाले में गिरी गाय पर पड़ी. युवकों ने कड़ी मशक्कत के बाद मिलकर गाय को बाहर निकाला.

etv bharat
दो दिन तक नाले में पड़ी रही गाय.
author img

By

Published : Dec 21, 2019, 9:21 AM IST

हरदोई: जिले में जिला अस्पताल के पास एक गाय नाले में गिर गई. गाय दो दिन तक नाले में पड़ी रही, लेकिन किसी ने भी इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. इस दौरान कुछ युवकों की नजर गाय पर पड़ी. उन्होंने गाय को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और मामले की सूचना पशुपालन विभाग को दी.

दो दिन तक नाले में पड़ी रही गाय.
युवकों ने की चारे और आग की व्यवस्था
गाय के इलाज के लिए किसी चिकित्सक के न पहुंचने पर युवकों ने मिलकर गाय को नाले से बाहर निकाला. साथ ही गाय के लिए चारा और पानी का प्रबंध के साथ ठंड से बचाने के लिए आग की व्यवस्था की. इस बारे में प्रशासन ने पशु चिकित्सकों की लापरवाही से साफ इनकार किया है. प्रशासन का दावा है कि सूचना के बाद इलाज के लिए पशु चिकित्सक और गो सेवक की मदद ली गई. फिलहाल गाय की हालत पहले से बेहतर है.


इस बारे में सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला अस्पताल के बाहर एक गाय बीमार अवस्था में पड़ी है, उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से बात की है. उन्होंने बताया है कि स्थानीय पशु चिकित्सक वहां पर गए थे और उन्होंने एक एनजीओ की मदद ली है और उसकी मदद से गाय का इलाज कराया है. फिलहाल अब गाय की हालत पहले से ठीक है.

हरदोई: जिले में जिला अस्पताल के पास एक गाय नाले में गिर गई. गाय दो दिन तक नाले में पड़ी रही, लेकिन किसी ने भी इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. इस दौरान कुछ युवकों की नजर गाय पर पड़ी. उन्होंने गाय को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और मामले की सूचना पशुपालन विभाग को दी.

दो दिन तक नाले में पड़ी रही गाय.
युवकों ने की चारे और आग की व्यवस्था
गाय के इलाज के लिए किसी चिकित्सक के न पहुंचने पर युवकों ने मिलकर गाय को नाले से बाहर निकाला. साथ ही गाय के लिए चारा और पानी का प्रबंध के साथ ठंड से बचाने के लिए आग की व्यवस्था की. इस बारे में प्रशासन ने पशु चिकित्सकों की लापरवाही से साफ इनकार किया है. प्रशासन का दावा है कि सूचना के बाद इलाज के लिए पशु चिकित्सक और गो सेवक की मदद ली गई. फिलहाल गाय की हालत पहले से बेहतर है.


इस बारे में सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला अस्पताल के बाहर एक गाय बीमार अवस्था में पड़ी है, उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से बात की है. उन्होंने बताया है कि स्थानीय पशु चिकित्सक वहां पर गए थे और उन्होंने एक एनजीओ की मदद ली है और उसकी मदद से गाय का इलाज कराया है. फिलहाल अब गाय की हालत पहले से ठीक है.

Intro:feed wrap से भेजी गयी है
file name--
up_har_03_cow_byte_vis_UP10014

स्लग--हरदोई में नाले में पड़ी गाय को उत्साही युवकों ने निकाला बाहर कराया इलाज,चारे और आग का किया इंतज़ाम

एंकर--उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गायों से प्रेम किसी से छिपा नहीं है और गायों की सुरक्षा को लेकर लगातार सरकार प्रयास में जुटी है लेकिन इसके बावजूद भी प्रशासनिक लापरवाही के नतीजे सामने आ रहे हैं हरदोई में कई दिनों से तड़पती गाय को कुछ उत्साही युवकों ने बाहर निकाला और उसके खाने-पीने का इंतजाम किया इलाज के लिए सूचना के बाद भी कोई पशु चिकित्सक मौके पर नहीं पहुंचा लिहाजा गौ सेवक ने मौके पर पहुंचकर गाय का इलाज किया तो वही उत्साही युवकों ने गौ सेवक की मदद की और गाय के लिए चारे और पानी का इंतजाम किया फिलहाल गाय की हालत अभी स्थिर है तो वही इस बारे में प्रशासन ने पशु चिकित्सक की लापरवाही से साफ इनकार किया है उनका कहना है कि संस्था के लोगों की मदद गाय के उपचार के लिए ली गयी है।


Body:vo--उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में उत्साही युवकों के नाले में पड़ी गाय को बाहर निकाल कर गाय की सेवा करने की यह तस्वीरें जिला अस्पताल के बाहर की हैं जहां तस्वीरों में साफ देख सकते हैं कि किस तरह से कुछ उत्साही युवक गाय का उपचार कर रहे हैं और उस को ठंड से बचाने के लिए कपड़े से ढकने और चारे पानी का इंतजाम करने में जुटे हैं दरअसल कुछ रोज पहले गाय अचानक नाले में गिर गई थी और वह नाले से बाहर नहीं निकल पा रही थी 2 दिन तक गाय नाले में ही पड़ी रही इस दौरान कुछ उत्साही युवकों की नजर गाय पर पड़ी तो उन्होंने गाय को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और मामले की सूचना पशुपालन विभाग को दी लेकिन गाय के इलाज के लिए किसी चिकित्सक के ना पहुंचने पर उत्साही युवकों ने गाय के लिए चारा और पानी का प्रबंध किया और गाय को ठंड से बचाने के लिए आग की व्यवस्था की साथ ही गौ सेवकों से बात कर गाय का इलाज कराया तो वही इस बारे में प्रशासन ने पशु चिकित्सकों की लापरवाही से साफ इनकार किया है प्रशासन का दावा है कि सूचना के बाद इलाज के लिए पशु चिकित्सक और गौ सेवक की मदद ली गई है फिलहाल गाय की हालत पहले से बेहतर है।
बाइट-- दिलशाद गाय को निकालने वाला युवक
बाइट-- अजीत सिंह गौ सेवक
बाइट-- गजेंद्र कुमार सिटी मजिस्ट्रेट हरदोई


Conclusion:voc--इस बारे में सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला अस्पताल के बाहर एक गाय बीमार अवस्था में पड़ी है उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से बात की है उन्होंने बताया है कि स्थानीय पशु चिकित्सक वहां पर गए थे और उन्होंने एक एनजीओ की मदद ली है और उसकी मदद से गाय का इलाज कराया है फिलहाल अब गाय की हालत पहले से ठीक है।

आशीष द्विवेदी
हरदोई up
9918740777,8115353000
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.