ETV Bharat / state

हरदोई: हर थाने से रोजाना पांच-पांच सिपाहियों का होगा कोरोना टेस्ट - ज्ञानंजय सिंह पुलिस अधीक्षक पूर्वी

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में कोरोना वायरस को लेकर पुलिस महकमा सतर्कता बरत रहा है. इसी लिहाज से जनपद में मौजूद 25 थानों में से प्रत्येक थाने से पांच-पांच पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस के टेस्ट के लिए जिला अस्पताल भेज रहा है.

हरदोई के प्रत्येक थाने से रोजाना पांच-पांच सिपाहियों का होगा कोरोना टेस्ट.
हरदोई के प्रत्येक थाने से रोजाना पांच-पांच सिपाहियों का होगा कोरोना टेस्ट.
author img

By

Published : Apr 26, 2020, 10:28 PM IST

हरदोई: कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए पुलिस महकमा लगातार एहतियात बरत रहा है. कोरोना संक्रमण को लेकर पुलिस महकमे में रोजाना प्रत्येक थाने से 5-5 पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है.

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस महकमा सतर्कता बरत रहा है. इसी लिहाज से जनपद में मौजूद 25 थानों में से प्रत्येक थाने से पांच-पांच पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस के टेस्ट के लिए जिला अस्पताल भेज रहा है.

पुलिसकर्मी लगातार ड्यूटी पर मुस्तैद रहते हैं और इनका लोगों से मिलना जुलना भी बड़े पैमाने पर होता है. लिहाजा पुलिसकर्मियों को सुरक्षित रखने और कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए पुलिस महकमे ने यह कदम उठाया है. इसके लिए पुलिस महकमा रोजाना पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट करा रहा है. पुलिस अधिकारियों की मानें तो इससे पुलिसकर्मी सुरक्षित भी रहेंगे और उन्हें कोरोना संक्रमित होने से भी बचाया जा सकेगा.

ज्ञानंजय सिंह पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने बताया कि पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को देखते हुए जनपद के प्रत्येक थाने से पांच-पांच पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस के टेस्ट के लिए भेजा जाएगा. पुलिस अधिकारी भी कोरोना वायरस का टेस्ट कराएंगे. जनपद में पुलिसकर्मी अधिकतर लोगों से मिलते जुलते रहते हैं और लोगों के संपर्क में आते हैं, लिहाजा पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के लिए कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है.

हरदोई: कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए पुलिस महकमा लगातार एहतियात बरत रहा है. कोरोना संक्रमण को लेकर पुलिस महकमे में रोजाना प्रत्येक थाने से 5-5 पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है.

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस महकमा सतर्कता बरत रहा है. इसी लिहाज से जनपद में मौजूद 25 थानों में से प्रत्येक थाने से पांच-पांच पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस के टेस्ट के लिए जिला अस्पताल भेज रहा है.

पुलिसकर्मी लगातार ड्यूटी पर मुस्तैद रहते हैं और इनका लोगों से मिलना जुलना भी बड़े पैमाने पर होता है. लिहाजा पुलिसकर्मियों को सुरक्षित रखने और कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए पुलिस महकमे ने यह कदम उठाया है. इसके लिए पुलिस महकमा रोजाना पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट करा रहा है. पुलिस अधिकारियों की मानें तो इससे पुलिसकर्मी सुरक्षित भी रहेंगे और उन्हें कोरोना संक्रमित होने से भी बचाया जा सकेगा.

ज्ञानंजय सिंह पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने बताया कि पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को देखते हुए जनपद के प्रत्येक थाने से पांच-पांच पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस के टेस्ट के लिए भेजा जाएगा. पुलिस अधिकारी भी कोरोना वायरस का टेस्ट कराएंगे. जनपद में पुलिसकर्मी अधिकतर लोगों से मिलते जुलते रहते हैं और लोगों के संपर्क में आते हैं, लिहाजा पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के लिए कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.