हरदोई: पार्क के विकास के लिए निरंतर कार्य कराए जा रहे हैं. जिस क्रम में यहां ट्रैक और लाइटिंग की व्यवस्था दुरुस्त करने के बाद सूखे पड़े तालाब को सही करवाया गया है. साथ ही यहां पर नौका विहार की सुविधा भी शुरू कराई जायेगी.
बढ़ाई कंपनी गार्डन की शोभा
- कंपनी गार्डन जिसे अब शहीद उद्यान के नाम से जाना जाता है.
- शहीद उद्यान में टहलने से लेकर तरण ताल तक कि सुविधा मौजूद है.
- वहीं बच्चों के लुफ्त उठाने के लिए झूलों का भी प्रबंध है.
- यहां नौका विहार की सुविधा लोगों को मिलना शुरू हो गया है.
- बहुत जल्द यहां ओपन जिम का लाभ भी लोग उठा सकेंगे.
- जिम का प्रस्ताव नगर पालिका को भेजा जा चुका है.
- नौका विहार करने के लिए बने तालाब की शोभा बढ़ाने के लिए इसमें बत्तखें भी डालीं गई हैं.
इस तालाब की शोभा और भी बढ़ जाएगी. लोगअधिक आनंद की अनुभूति कर सकेंगे. जबसे यहां नौका विहार शुरू हुआ है. रोजाना सैकड़ों लोगों का यहां आना होता है, जिनमें से अधिकांश लोग नौका विहार करने आते हैं. वहीं ओपन जिम बनने के बाद यहां आने वाले लोगों की संख्या में और अधिक इजाफा देखने को मिलेगा. इतना ही नहीं जिले के अन्य पार्कों के लिए ये शहीद उद्यान एक मॉडल पार्क के रूप में उभर कर सामने आने वाला है.
-मधुर मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष