हरदोई: आईटीआई की के एक छात्रा का उसी की क्लास के एक लड़के ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. छात्र ने चुपके से टिक टॉक के जरिए उसका वीडियो बना लिया और फिर उसे वायरल कर दिया. छात्रा ने इसकी शिकायत कॉलेज में की और अपने परिजनों को पूरी बात बताई. छात्रा के पिता ने जब इस बात का विरोध किया तो शिक्षण संस्थान के कर्मचारियों ने उनकी पिटाई कर दी.
क्या है मामला
⦁ आईटीआई कॉलेज की एक छात्रा का उसी की क्लास में पढ़ने वाले एक छात्र ने टिक टॉक के जरिए वीडियो बना लिया.
⦁ छात्रा का वायरल वीडियो जब उसके पास पहुंचा तो उसने शिक्षण संस्थान के स्टॉफ से मामले की शिकायत की.
⦁ संस्थान में शिकायत करने के बाद उसने घर जाकर अपने परिजनों को पूरी बात बताई.
⦁ इसके बाद वह अपने पिता के साथ कॉलेज पहुंची, जहां छात्रा ने कॉलेज स्टॉफ से बात करनी चाही.
⦁ इसके बाद वहां के बाबू और कर्मचारी ने छात्रा के पिता की पिटाई कर दी.
⦁ इसके बाद यह लोग पुलिस के पास पहुंचे और फिर महिला हेल्पलाइन की मदद ली.
⦁ पिता के बयानों के आधार पर जिला प्रोबेशन अधिकारी ने पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं.
छात्रा ने महिला हेल्पलाइन की मदद लेते हुए शिकायत की है. छात्रा और उसके पिता के बयान और वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं. इस मामले में जल्द ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कराई जाएगी.
-सुशील सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी