ETV Bharat / state

हरदोई: सीएम योगी ने किया सामुदायिक शौचालयों का लोकार्पण

author img

By

Published : Oct 20, 2020, 7:50 AM IST

सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरदोई में नवनिर्मित सामुदायिक शौचालयों व भवनों का लोकार्पण किया. साथ ही और आगे कराए जाने वाले निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.

सामुदायिक शौचालयों का लोकार्पण.
सामुदायिक शौचालयों का लोकार्पण.

हरदोई: गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया जाना था. साथ ही ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन भी बनाए जाने थे. इसका उद्देश्य सामुदायिक भवन और पंचायत भवन के निर्माण के साथ ही प्रवासी मजदूरों को रोजगार देना था, जिसके तहत प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया कराया गया. निर्माण कार्य पूरा होने पर सोमवार को सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नवनिर्मित भवनों का लोकार्पण और आगे कराए जाने वाले निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.

सामुदायिक शौचालयों का लोकार्पण.
934 सामुदायिक शौचालय और 54 पंचायत भवनों का हुआ निर्माण
जिले में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत जनपद की 1306 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया जाना था. साथ ही जिले की 440 ग्राम पंचायतों में पंचायत भवनों का भी निर्माण किया जाना था. इस योजना के तहत जनपद में 934 सामुदायिक शौचालय और 54 पंचायत भवनों का निर्माण किया गया है, जबकि शेष सामुदायिक शौचालय और पंचायत भवनों का निर्माण किया जा रहा है.
गरीब कल्याण रोजगार अभियान
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 जून को गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरुआत प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने के उद्देश्य से की गई थी, जिसके तहत सामुदायिक शौचालयों और पंचायत भवनों का निर्माण किया जाना था. मनरेगा और राज्य वित्त के तहत यह शौचालय और पंचायत भवन बनाए गए हैं. शेष पंचायत भवनों और सामुदायिक शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है. सामुदायिक शौचालय के निर्माण के मामले में हरदोई को देश में दूसरा स्थान मिल चुका है.


प्रवासी श्रमिकों को दिया गया रोजगार
विभिन्न प्रदेशों से 90 हजार से अधिक प्रवासी श्रमिक कोरोना संक्रमण के चलते वापस जिले में लौटे थे. इन प्रवासी श्रमिकों को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी, जिसके तहत जनपद में 65 हजार से अधिक प्रवासी श्रमिकों को उनकी कार्य कुशलता के आधार पर रोजगार दिलाया गया था. बीते सोमवार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय और पंचायत भवनों का लोकार्पण किया. साथ ही आगे जिन सामुदायिक शौचालय और पंचायत भवनों का निर्माण होना है, उनका भी शिलान्यास किया.



मुख्य विकास अधिकारी ने दी जानकारी

इस बारे में मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने बताया कि जनपद में 1306 सामुदायिक शौचालय और 440 पंचायत भवनों का निर्माण किया जाना था, जिनमें 54 पंचायत भवन का निर्माण किया गया है, जबकि शेष का निर्माण किया जा रहा है. बीते सोमवार को मुख्यमंत्री द्वारा निर्मित कार्य का लोकार्पण और जिन कार्यों का निर्माण होना है, उनका लोकार्पण किया गया है. यह कार्य मनरेगा और राज्य वित्त के तहत कराया जा रहा था. सामुदायिक शौचालयों के निर्माण के मामले में देश में जनपद को दूसरा स्थान मिला है.

हरदोई: गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया जाना था. साथ ही ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन भी बनाए जाने थे. इसका उद्देश्य सामुदायिक भवन और पंचायत भवन के निर्माण के साथ ही प्रवासी मजदूरों को रोजगार देना था, जिसके तहत प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया कराया गया. निर्माण कार्य पूरा होने पर सोमवार को सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नवनिर्मित भवनों का लोकार्पण और आगे कराए जाने वाले निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.

सामुदायिक शौचालयों का लोकार्पण.
934 सामुदायिक शौचालय और 54 पंचायत भवनों का हुआ निर्माण
जिले में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत जनपद की 1306 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया जाना था. साथ ही जिले की 440 ग्राम पंचायतों में पंचायत भवनों का भी निर्माण किया जाना था. इस योजना के तहत जनपद में 934 सामुदायिक शौचालय और 54 पंचायत भवनों का निर्माण किया गया है, जबकि शेष सामुदायिक शौचालय और पंचायत भवनों का निर्माण किया जा रहा है.
गरीब कल्याण रोजगार अभियान
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 जून को गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरुआत प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने के उद्देश्य से की गई थी, जिसके तहत सामुदायिक शौचालयों और पंचायत भवनों का निर्माण किया जाना था. मनरेगा और राज्य वित्त के तहत यह शौचालय और पंचायत भवन बनाए गए हैं. शेष पंचायत भवनों और सामुदायिक शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है. सामुदायिक शौचालय के निर्माण के मामले में हरदोई को देश में दूसरा स्थान मिल चुका है.


प्रवासी श्रमिकों को दिया गया रोजगार
विभिन्न प्रदेशों से 90 हजार से अधिक प्रवासी श्रमिक कोरोना संक्रमण के चलते वापस जिले में लौटे थे. इन प्रवासी श्रमिकों को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी, जिसके तहत जनपद में 65 हजार से अधिक प्रवासी श्रमिकों को उनकी कार्य कुशलता के आधार पर रोजगार दिलाया गया था. बीते सोमवार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय और पंचायत भवनों का लोकार्पण किया. साथ ही आगे जिन सामुदायिक शौचालय और पंचायत भवनों का निर्माण होना है, उनका भी शिलान्यास किया.



मुख्य विकास अधिकारी ने दी जानकारी

इस बारे में मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने बताया कि जनपद में 1306 सामुदायिक शौचालय और 440 पंचायत भवनों का निर्माण किया जाना था, जिनमें 54 पंचायत भवन का निर्माण किया गया है, जबकि शेष का निर्माण किया जा रहा है. बीते सोमवार को मुख्यमंत्री द्वारा निर्मित कार्य का लोकार्पण और जिन कार्यों का निर्माण होना है, उनका लोकार्पण किया गया है. यह कार्य मनरेगा और राज्य वित्त के तहत कराया जा रहा था. सामुदायिक शौचालयों के निर्माण के मामले में देश में जनपद को दूसरा स्थान मिला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.