हरदोई: सीएम योगी आदित्यनाथ आज शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. उन्होंने उधरनपुर में नारी शक्ति वंदन प्रोग्राम के अंतर्गत महिला सम्मेलन को संबोधित (CM Yogi on Women security and development) किया. प्रोग्राम के मंच पर मौजूद नेताओं और बीजेपी पदाधिकारियों ने सीएम योगी का स्वागत किया. प्रोग्राम में करीब 20 हजार महिलाएं शामिल हुईं. इस दौरान दौरान 241 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया. कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये.
-
जनपद हरदोई में ₹541 करोड़ लागत की विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास एवं विभिन्न लोक-कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र व टूल किट वितरण कार्यक्रम में... https://t.co/Eys78hVu6E
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">जनपद हरदोई में ₹541 करोड़ लागत की विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास एवं विभिन्न लोक-कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र व टूल किट वितरण कार्यक्रम में... https://t.co/Eys78hVu6E
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 2, 2023जनपद हरदोई में ₹541 करोड़ लागत की विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास एवं विभिन्न लोक-कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र व टूल किट वितरण कार्यक्रम में... https://t.co/Eys78hVu6E
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 2, 2023
सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र में उधरनपुर के नारी शक्ति वंदन के अंतर्गत महिला सम्मेलन को संबोधित किया. महिला सशक्तिकरण की दिशा में की जा रही कोशिशों के क्रम में संसद में नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित किया गया था. अब हरदोई की नारी शक्ति को भी सीएम योगी से काफी उम्मीदें हैं. हरदोई में पढ़ाई के लिए प्रवक्ताओं और सहायक अध्यापिकाओं की नियुक्ति की जानी है. महिला आईटीआई में पढ़ रही छात्राओं का कौशल बेहतर बनाने के लिए अनुदेशकों की भी तैनाती जल्द होगी. कन्या सुमंगला योजना के अंर्तगत पेंडिग आवेदनों के जल्द निस्तारण हो रहा है. उज्ज्वला योजना के अंतर्घत लंबित महिला आवेदकों को लाभान्वित किया जा रहा है.
डीएम एमपी सिंह और एसपी केसी गोस्वामी ने बुधवार को व्यवस्थाओं को सीडीओ सौम्या गुरुरानी को निर्देश दिये थे. उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने प्रोग्राम में करीब 30 हजार महिलाओं के शामिल होने का दावा किया था. सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह लगभग साढ़े दस बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे (CM Yogi in Hardoi) थे. वह लगभग एक घंटे तक उधरनपुर में रहे.
ये भी पढ़ें- बांदा में दलित महिला की गैंगरेप के बाद हत्या, आटा-चक्की पर मिली लाश