हरदोई: बिजली विभाग की लापरवाही के चलते करंट लगने से छह साल के मासूम की मौत हो गई. जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं. इंजीनियर, एसडीओ, जेई के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए इन सबके वेतन रोक दिए गये हैं वहीं लाइन मैन को निलंबित कर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है.
घरवालों ने बताया कि छह साल का बच्चा दिन में करीब ढाई बजे छत पर खेल रहा था और छत के पास से ही बिजली के तारों को निकाला गया था. खेलते-खेलते बच्चा हाईटेंशन बिजली की तारों के चपेट में आ गया. बच्चे को तुरंत लखनऊ के तुलसी हॉस्पिटल एवं ट्रॉमा सेन्टर में इलाज के लिए ले जाया गया. इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें:- हरदोई: ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट परिसर का किया घेराव, कोटा चयन प्रक्रिया में गड़बड़ी का लगाया आरोप
आसपास के लोगों ने बताया कि इस समस्या को दूर करने के लिए कई बार स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन बिजली विभाग ने न तो घर के पास से निकली तारों को हटाया और न ही उसे ढंका.