हरदोई: फर्जीवाड़े का यह मामला तहसील शाहाबाद का है, जहां फर्जी रकवा दर्शाकर भूमि का सत्यापन कराने और उस पर गलत ढंग से धान बेचने के प्रयास के चलते दो किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. दरअसल, कुछ किसानों द्वारा बार-बार अभिलेखों में हेरफेर कर रजिस्ट्रेशन कराने की शिकायत प्रशासन को मिली थी. इस पर धान बेचने वाले और अधिक रकबे का रजिस्ट्रेशन कराने वाले किसानों की जांच कराई गई.
रकबे से अधिक धान बेचने के मामले में 2 किसानों के खिलाफ केस दर्ज - fraud in hardoi
हरदोई जिले में फर्जीवाड़े के चलते दो किसानों के खिलाफ रकबे से अधिक धान बेचने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है, सरकारी धान क्रय केंद्र पर कई किसान बार-बार अपना धान बेच रहे थे. इस मामले में प्रशासन ने जांच कराई फर्जीवाड़े का मामला सामने आया.
![रकबे से अधिक धान बेचने के मामले में 2 किसानों के खिलाफ केस दर्ज fraud in selling paddy](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9811574-132-9811574-1607437422885.jpg?imwidth=3840)
एसडीएम के निर्देश पर किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हरदोई: फर्जीवाड़े का यह मामला तहसील शाहाबाद का है, जहां फर्जी रकवा दर्शाकर भूमि का सत्यापन कराने और उस पर गलत ढंग से धान बेचने के प्रयास के चलते दो किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. दरअसल, कुछ किसानों द्वारा बार-बार अभिलेखों में हेरफेर कर रजिस्ट्रेशन कराने की शिकायत प्रशासन को मिली थी. इस पर धान बेचने वाले और अधिक रकबे का रजिस्ट्रेशन कराने वाले किसानों की जांच कराई गई.
एसडीएम के निर्देश पर किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
एसडीएम के निर्देश पर किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज