हरदोईः 5 अप्रैल को जिले के मल्लावां थाना क्षेत्र में सर्राफा व्यापारी से लूट करने वाले दो शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में धराशाई हो गए. बदमाशों को पकड़ने के लिए की गई घेराबंदी देखकर शातिरों ने पुलिस के ऊपर फायर कर दिया. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लग गई. वहीं, भागने की फिराक में लगे दूसरे बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया. बुधवार देर रात हुई इस मुठभेड़ में घायल हुए अपराधी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने अपराधियों के पास से जेवरात से भरा एक बैग भी बरामद किया है.
सर्राफा व्यापारी उमेश ने बीती 5 अप्रैल को थाने में अपने साथ लूट हो जाने की एप्लिकेशन दी थी. इसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि दो अज्ञात बदमाशों ने उनसे लूट की और चांदी से भरा बैग छीनकर फरार हो गए. इस पर लूट और अपराध जैसी वारदातों पर अंकुश लगाने को लेकर एसपी द्वारा चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत इस मामले के खुलासे के लिए स्वाट एवं सर्विलांस आदि टीमों को लगा दिया गया था.
यह भी पढ़ें- पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, गोली लगने से बदमाश घायल
बुधवार देर रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो बदमाश कन्नौज से हरदोई की ओर आ रहे हैं. पुलिस ने जवाबी हमले में शातिरों को ढेर कर दिया. भागने का प्रयास कर गोलियां चलाने वाला एक शातिर अजीत पुलिस की गोली का निशाना बन गया और उसके दाएं पैर में गोली लगने से वह जमीन पर गिर पड़ा. देर रात मुठभेड़ स्थल पर पहुंचे एसपी राजेश द्विवेदी ने जानकारी दी कि अपराधियों के पास से एक जेवरातों से भरा बैग भी बरामद हुआ है. लगभग 24 घंटे के अंदर दो शातिरों को मुठभेड़ में गिरफ्तार करना पुलिस की सक्रियता को दिखा रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप