हरदोई: जिले में एक निर्माणाधीन घर की तीसरी मंजिल पर एक सांड चढ़ गया. काफी देर तक सांड नीचे नहीं उतरा. मोहल्ले के लोगों ने मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मी और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद सांड को नीचे उतारा.
मामला थाना कोतवाली शहर इलाके के आवास विकास कॉलोनी का है. विकास कॉलोनी में एक मकान का निर्माण हो रहा है. निर्माणाधीन मकान में निराश्रित गोवंश घुस गया और धीरे-धीरे निर्माणाधीन मकान की सीढ़ियों से चढ़कर वह तीसरी मंजिल पर पहुंच गया. सांड निर्माणाधीन मकान से नीचे नहीं उतर पा रहा था. इसके बाद लोगों ने मामले की सूचना फायर ब्रिगेड कर्मियों को दी. आनन-फानन दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और रस्सी से सांड को बांधकर धीरे-धीरे सीढ़ियों से नीचे उतारा.
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल कुमार यादव ने बताया कि थाना कोतवाली शहर क्षेत्र में शहर के आवास विकास कॉलोनी में एक मकान का निर्माण हो रहा है. निर्माणाधीन मकान की तीसरी मंजिल पर एक आवारा सांड चढ़ गया था. मोहल्ले के लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड कर्मियों को दी थी. मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से सांड को नीचे उतारा और एक बेजुबान की जान बच गई.