हरदोईः जिले में प्रेमी -प्रेमिका ने पेड़ की एक डाल से एक ही दुप्पटे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे और एक ही बिरादरी से ताल्लुक रखते थे. दोनों एक दूसरे के साथ जीना चाहते थे, लेकिन परिजन इसके लिए रजामंद नही थे. लिहाजा दोनों ने पेड़ में एक ही दुपट्टे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. एक संग प्रेमी युगल की आत्महत्या की सूचना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बाग में पेड़ से लटकते मिला शव
जिले के थाना बेनीगज इलाके के बरौली बाजार गांव के एक बाग में घनश्याम नगर गांव निवासी अखिलेश (22) और अलका (19) ने एक पेड़ में एक ही दुपट्टे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. दोनों एक ही बिरादरी से ताल्लुक रखते थे और एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खा चुके थे. एक ही बिरादरी और एक ही गांव के होने के चलते सामाजिक बाधा के कारण दोनों के परिवार उनकी शादी को लेकर रजामंद नहीं थे. पारिवारिक कारणों से जब दोनों एक नहीं हो सके तो उन्होंने एक साथ मरने का फैसला कर लिया. दोनों बुधवार रात अपने घर से बाहर निकले थे और गांव से कुछ दूर एक बाग में एक ही दुप्पट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
पुलिस ने पेड़ से दोनों शवों का उतरवाया
मामले की सूचना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह ने बताया कि कोतवाली बेनीगंज के बरौली गांव में एक युवक और एक युवती के शव पेड़ से लटकते पाए गए हैं. दोनों ने फांसी लगाकर खुदकुशी की है, दोनों एक ही बिरादरी के थे. इस पूरे मामले में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है.