हरदोईः जिले के कोतवाली बिलग्राम इलाके में मांगलिक कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग के दौरान छत पर खड़े एक बच्चे के सिर में गोली लग गई. बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालात गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया.
- मामला हरदोई जिले के कोतवाली बिलग्राम इलाके के गनीपुर गांव का है
- यहां सगाई का एक कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें वर एवं वधू पक्ष के लोग जुटे थे.
- इसी बीच कार्यक्रम में आए लोगों ने हर्ष फायरिंग शुरू कर दी.
- फायरिंग में 13 वर्षीय विजय के सिर में गोली लगने से हड़कंप मच गया.
- आनन-फानन में परिजन बच्चे को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे.
- यहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. फिर जिला अस्पताल से उसे पुलिस अभिरक्षा में लखनऊ रेफर किया गया.
- इस मामले में परिजनों ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है.
- पुलिस फायरिंग करने वाले शख्स की तलाश में जुटी है.
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि कोतवाली बिलग्राम इलाके के गनीपुर गांव का यह मामला है. सगाई कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग करने से एक बच्चा घायल हुआ है, जिसे पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है.परिजनों ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है.