हरदोई: ऐसा माना जाता है कि जमींनी हकीकत को जानने के लिए आपको उस माहौल में रहना पड़ता है तभी आप उस सच्चाई से अच्छे से रुबरु हो सकेंगे. ऐसा ही कुछ किया बीजेपी विधायक रजनी तिवारी ने, विधायक ने सफर के दौरान यात्रियों को होने वालीं समस्याओं को जानने के लिए एक आम नागरिक की तरह रोडबेज बस में सफर किया. इस दौरान उन्होंने न सिर्फ यात्रियों से उनकी परेशानियां जानी बल्कि बजट पर भी उनकी राय जानी.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
हरदोई विधानसभा से बीजेपी विधायक रजनी तिवारी ने यात्रा के दौरान होने वाली परेशानियों को जानने के लिए रोडबेज बस में सफर कर एक नई मिसाल पेश की है. इस दौरान उन्होंंने शुक्रवार को पेश हुए अंतरिम बजट पर जहां बस में सफर कर रहे यात्रियों से चर्चा की वहीं यात्रियों से सफर की दिक्कतों के बारे में भी जाना. पहले तो यात्री और बस चालक- परिचालक परेशानियां बताने में हिचकिचाए लेकिन बाद में उन्होंने अपनी बातें विधायक से कहीं. इस दौरान उन्होंने यात्रियों से देश और प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं के विषय में भी बात की है.
विधायक का कहना है कि वह लोगों से हालचाल जानने, रोडवेज बस की स्थिति और बजट पर चर्चा के लिए एक आम यात्री की तरह रोडवेज बस में सवार हुई थी. इस दौरान विधायक ने हरदोई से अपने विधानसभा क्षेत्र शाहाबाद तक सफर किया. वहीं बस में गंदगी पाकर स्वच्छता के लिए परिचालक को निर्देशित भी किया.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)