ETV Bharat / state

हरदोई: बीजेपी विधायक ने रोडवेज बस सफर कर जनता की सुनी समस्याएं - bjp mla rajnio tiwari

बीजेपी विधायक रजनी तिवारी ने यात्रा के दौरान होने वाली परेशानियों को जानने के लिए रोडबेज बस में सफर किया. साथ ही  शुक्रवार को पेश हुए अंतरिम बजट पर भी लोगों की राय जानी.

बीजेपी विधायक
author img

By

Published : Feb 2, 2019, 1:13 PM IST

हरदोई: ऐसा माना जाता है कि जमींनी हकीकत को जानने के लिए आपको उस माहौल में रहना पड़ता है तभी आप उस सच्चाई से अच्छे से रुबरु हो सकेंगे. ऐसा ही कुछ किया बीजेपी विधायक रजनी तिवारी ने, विधायक ने सफर के दौरान यात्रियों को होने वालीं समस्याओं को जानने के लिए एक आम नागरिक की तरह रोडबेज बस में सफर किया. इस दौरान उन्होंने न सिर्फ यात्रियों से उनकी परेशानियां जानी बल्कि बजट पर भी उनकी राय जानी.

रोडबेज बस में सफर करतीं बीजेपी विधायक.
undefined

हरदोई विधानसभा से बीजेपी विधायक रजनी तिवारी ने यात्रा के दौरान होने वाली परेशानियों को जानने के लिए रोडबेज बस में सफर कर एक नई मिसाल पेश की है. इस दौरान उन्होंंने शुक्रवार को पेश हुए अंतरिम बजट पर जहां बस में सफर कर रहे यात्रियों से चर्चा की वहीं यात्रियों से सफर की दिक्कतों के बारे में भी जाना. पहले तो यात्री और बस चालक- परिचालक परेशानियां बताने में हिचकिचाए लेकिन बाद में उन्होंने अपनी बातें विधायक से कहीं. इस दौरान उन्होंने यात्रियों से देश और प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं के विषय में भी बात की है.

विधायक का कहना है कि वह लोगों से हालचाल जानने, रोडवेज बस की स्थिति और बजट पर चर्चा के लिए एक आम यात्री की तरह रोडवेज बस में सवार हुई थी. इस दौरान विधायक ने हरदोई से अपने विधानसभा क्षेत्र शाहाबाद तक सफर किया. वहीं बस में गंदगी पाकर स्वच्छता के लिए परिचालक को निर्देशित भी किया.

undefined

हरदोई: ऐसा माना जाता है कि जमींनी हकीकत को जानने के लिए आपको उस माहौल में रहना पड़ता है तभी आप उस सच्चाई से अच्छे से रुबरु हो सकेंगे. ऐसा ही कुछ किया बीजेपी विधायक रजनी तिवारी ने, विधायक ने सफर के दौरान यात्रियों को होने वालीं समस्याओं को जानने के लिए एक आम नागरिक की तरह रोडबेज बस में सफर किया. इस दौरान उन्होंने न सिर्फ यात्रियों से उनकी परेशानियां जानी बल्कि बजट पर भी उनकी राय जानी.

रोडबेज बस में सफर करतीं बीजेपी विधायक.
undefined

हरदोई विधानसभा से बीजेपी विधायक रजनी तिवारी ने यात्रा के दौरान होने वाली परेशानियों को जानने के लिए रोडबेज बस में सफर कर एक नई मिसाल पेश की है. इस दौरान उन्होंंने शुक्रवार को पेश हुए अंतरिम बजट पर जहां बस में सफर कर रहे यात्रियों से चर्चा की वहीं यात्रियों से सफर की दिक्कतों के बारे में भी जाना. पहले तो यात्री और बस चालक- परिचालक परेशानियां बताने में हिचकिचाए लेकिन बाद में उन्होंने अपनी बातें विधायक से कहीं. इस दौरान उन्होंने यात्रियों से देश और प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं के विषय में भी बात की है.

विधायक का कहना है कि वह लोगों से हालचाल जानने, रोडवेज बस की स्थिति और बजट पर चर्चा के लिए एक आम यात्री की तरह रोडवेज बस में सवार हुई थी. इस दौरान विधायक ने हरदोई से अपने विधानसभा क्षेत्र शाहाबाद तक सफर किया. वहीं बस में गंदगी पाकर स्वच्छता के लिए परिचालक को निर्देशित भी किया.

undefined




आशीष द्विवेदी
हरदोई up
9918740777,8115353000

Please find attachment files

स्लग--  बीजेपी की महिला विधायक ने रोडवेज बस में बैठ जनता से की बजट पर चर्चा,
हाइवे पर हाँथ देकर रुकवाई रोडवेज बस , बस में बैठ यात्रियों से जानी उनकी मन की बात,बस में गन्दगी देख दी स्वक्षता की नसीहत 

महत्वपूर्ण बिंदु-- अचानक रोडवेज बस में सफर करने का बीजेपी विधायक ने लिया फैसला

-- बस में सफर कर रहे यात्रियों से पेश हो रहे बजट के विषय में की बातचीत पूछा सवारियों से हालचाल

--  रोडवेज बस में गंदगी देख कर परिचालक को बस में साफ सफाई रखने के लिए कहा

विजुअल्स---  रोडवेज बस को शाहजहांपुर हरदोई रोड पर हाथ देती बीजेपी विधायक रजनी तिवारी, यात्रियों  और परिचालक से बातचीत करती विधायक

बाईट--  अमन मिश्रा ,,रोडवेज बस यात्री
बाईट--  राजेंद्र मिश्रा ,,रोडवेज बस यात्री
बाईट--  रजनी तिवारी ,,बीजेपी विधायक शाहाबाद

एंकर-- वो दौर अब गुज़र गया जब पब्लिक को अपनी बात कहने के लिए नेताओं के चक्कर लगाने पड़ते थे , भांति भांति के ड्रामे करने पड़ते थे , अब दौर और है , अब अगर आम जनता के मन को पढ़ना है तो बड़े से बड़े नेताओं को जनता के पास आना ही पड़ेगा । ऐसा ही कुछ किया हरदोई से बीजेपी विधायक रजनी तिवारी ने , बीच हाइवे पर खड़े होकर रोडवेज बस को हाँथ दिया और बस में जाकर बैठ गयी एक आम राहगीर की ही तर्ज पर । विधायक रजनी ने पेश हुए अंतरिम बजट पर जहां बस में सफर कर रहे यात्रियों से चर्चा की वहीं यात्रियों से सफर की दिक्कतों के बारे में भी बात की । पहले तो यात्री और बस चालक परिचालक हैरान दिखे पर धीरे धीरे सभी ने अपने मन की बात विधायक से कह ही दी । गौरतलब ये भी रहा कि बीजेपी विधायक रजनी तिवारी ने अपने साथ बस में चढ़े सभी साथियों का टिकट बनवाया और महिलाओं को जगह दिलवाने की ताक़ीद परिचालक को दी ।

वीओ--  तस्वीरों में बस  को हाथ दे रही यह शाहाबाद कि बीजेपी विधायक रजनी तिवारी  हैं जो अचानक बस में सवार होकर रोडवेज बस की हकीकत और उसमें सवार सवारियों का हाल-चाल लेने के लिए रोडवेज बस में सवार हुई है रोडवेज बस में सवार यात्री अपने बीच में विधायक को एक आम सवारी की भाजपा कर दो चक्के रह गए हैं विधायक रजनी तिवारी के मुताबिक वह लोगों से हालचाल लेने के लिए और रोडवेज बस की स्थिति और बजट पर चर्चा के लिए एक आम यात्री की तरह रोडवेज बस में सवार हुई थी वह हरदोई से अपने विधानसभा क्षेत्र शाहाबाद तक गई थी उन्होंने कहा कि सरकार की मनसा के अनुसार व कार्य करती हैं बस में गंदगी पाकर स्वच्छता के लिए परिचालक को निर्देशित भी किया है और आगे भी प्रशासनिक रोडवेज अधिकारियों से सवारियों की समस्याओं और बस में आने वाली दिक्कतों के विषय में बात करेंगी यही हमारी सरकार की मंशा है इस दौरान उन्होंने यात्रियों से प्रदेश और देश की सरकार के द्वारा चालू की गई योजनाओं के विषय में भी बात की है। 


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.