हरदोई: सीएम योगी के खिलाफ तल्ख कविता लिखकर चर्चा में आए हरदोई के गोपामऊ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने एक बार फिर अपना दर्द फेसबुक पर बयां किया है. भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने अपनी ही सरकार पर सवाल उठाए हैं. विधायक ने फेसबुक पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा है कि मैंने अपने राजनीतिक जीवन में इतना भ्रष्टाचार नहीं देखा, जितना इस समय देख और सुन रहा हूं.
विधायक श्याम प्रकाश ने कहा कि जिससे भी शिकायत करो वह खुद वसूली कर लेता है. भाजपा विधायक की सोशल मीडिया पर इस पोस्ट से राजनीतिक क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. विधायक ने अपनी इस पोस्ट के जरिए सरकारी मशीनरी पर हमला किया है. भाजपा विधायक श्याम प्रकाश इससे पहले भी कई बार सरकारी अधिकारियों और सरकारी मशीनरी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा चुके हैं.
विधायक श्याम प्रकाश ने अभी हाल ही में स्वास्थ्य महकमे में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया था और कोविड-19 फंड में विधायक निधि के दुरुपयोग की आशंका जताई थी. उन्होंने 25 लाख रुपए की दी गई विधायक निधि को वापस करने की मांग की थी, जिसके बाद प्रदेश नेतृत्व से उन्हें नोटिस भी जारी किया गया था.
श्याम प्रकाश इससे पहले बसपा और सपा के टिकट पर कई बार विधायक रहे चुके हैं. यह पहला मौका नहीं है जब भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने अपनी ही सरकार के खिलाफ सवाल खड़े किए हैं. बयानबाजी के लिए मशहूर भाजपा विधायक ने एक बार फिर सरकार के खिलाफ सवाल खड़े कर सरकारी तंत्र पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. बड़ा सवाल है कि जब भाजपा सरकार में अधिकारियों और कर्मचारियों से विधायक ही परेशान हैं, तो ऐसे में जनता का क्या हाल होगा, इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है.