ETV Bharat / state

रिटायर्ड IAS अरविंद शर्मा को मिलनी चाहिए सरकार में जगह : विधायक - सवायजपुर विधानसभा

हरदोई में भाजपा विधायक मानवेंद्र प्रताप सिंह ने नहरों की सफाई के काम का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि यह नहरें पिछले 40 साल से सूखी पड़ी थीं लेकिन अब टेल तक पानी पहुंचेगा. साथ ही रिटायर्ड आईएएस अरविंद शर्मा के विधान परिषद प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को सरकार में शामिल करना चाहिए.

भाजपा विधायक मानवेंद्र प्रताप सिंह ने किया नहरों की सफाई का शुभारंभ.
भाजपा विधायक मानवेंद्र प्रताप सिंह ने किया नहरों की सफाई का शुभारंभ.
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 7:23 AM IST

हरदोई : यूपी के हरदोई जिले में एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा विधायक मानवेंद्र प्रताप सिंह ने योगी सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने किसान बिल पर राहुल गांधी के बयान को लेकर कहा कि यह उनकी गलत मानसिकता का परिचायक है. केंद्र सरकार ने यह कानून किसानों को हित में बनाया हैं. साथ ही विधायक ने रिटायर्ड आईएएस अरविंद शर्मा को विधान परिषद का प्रत्याशी बनाए जाने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को सरकार में भी शामिल किया जाना चाहिए. जब अच्छे पदों पर ऐसे लोग आएंगे तो निश्चित रूप से सरकार में बेहतर और अच्छे काम होंगे. वहीं दिल्ली सरकार के मंत्री के यूपी के सरकारी स्कूलों को मजदूर बनाने की फैक्ट्री के बयान पर पलटवार करते हुए विधायक ने कहा कि योगी सरकार के सरकारी स्कूलों में शिक्षा के लिए बेहतर कार्य कर रही है. बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ तमाम अन्य सुविधाएं भी दी जा रही हैं.

सफाई कार्य का शुभारंभ

दरअसल जिले के विकासखंड भरखनी में नहरों के रजबहों की सफाई के कार्य का शुभारंभ करने सवायजपुर विधानसभा से भाजपा विधायक कुंवर मानवेंद्र प्रताप सिंह पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के बयान पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उनकी सोच गलत है. यूपी के स्कूलों से निकलकर बहुत लोग गए हैं जो देश और प्रदेश में नाम रोशन कर रहे हैं और विश्व में छाए हुए हैं. प्राथमिक शिक्षा की स्थिति उत्तर प्रदेश में लगातार बेहतर हो रही है. सरकार गांवों के स्कूलों को ठीक कर रही है. बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ तमाम अन्य सुविधाएं देने का काम भी सरकार कर रही है.

राहुल गांधी की सोच गलत

वहीं किसान बिल पर राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि यह उनकी गलत मानसिकता का परिचायक है. कांग्रेस ने खुद अपने घोषणा पत्र में जिक्र किया था कि कानून में संशोधन करेंगे. जहां कांग्रेस की सरकारें हैं, वहां पर इस तरीके के कानून लागू हुए हैं. मैं समझता हूं कि यह कानून भारत के किसानों की स्थिति को ठीक करने के लिए बनाया गया हैं.

उत्तर प्रदेश में बनेगा बेहतर माहौल

साथ ही रिटायर्ड आईएएस अरविंद शर्मा के विधान परिषद प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि उन्होंने गुजरात में बहुत अच्छे कार्य किए हैं. उनकी क्षमता और योग्यता के कारण गुजरात बहुत आगे बढ़ा है. भारत सरकार में रहकर भी उन्होंने बहुत अच्छे कार्य किए हैं. उनकी जो सोच और क्षमताएं हैं, उनका प्रदेश में भी प्रयोग होगा. उनके आने से उत्तर प्रदेश में बेहतर माहौल बनेगा, उनकी अच्छी सोच का लाभ मिलेगा. मैं समझता हूं कि ऐसे लोगों को सरकार में शामिल करना चाहिए. विधायक ने कहा कि ऐसे लोग जब अच्छे पदों पर आएंगे, तो निश्चित रूप से सरकार बेहतर होगी और अच्छे काम भी होंगे.

40 साल से सूखी थी नहरें

भाजपा विधायक ने रजबहों की सफाई के कार्य का शुभारंभ के बाद कहा कि हमारी विधानसभा क्षेत्र में यह नहरें पिछले 40 साल से सूखी पड़ी थीं. नहरों में पानी नहीं आ रहा था या वह फट गई थी. क्षेत्रीय किसान परेशान थे, लोगों को लगता था कि यह नहर बंद कर देना चाहिए. लेकिन मुख्यमंत्री योगी और जल शक्ति मंत्री ने इनके लिए परियोजना स्वीकृत की, जिसका शुभारंभ किया गया है. इस परियोजना के पूरा होने के बाद टेल तक पानी पहुंचेगा. पानी पहुंचने से लगभग 17000 हेक्टेयर जमीन में सिंचाई क्षमता की वृद्धि होगी.

हरदोई : यूपी के हरदोई जिले में एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा विधायक मानवेंद्र प्रताप सिंह ने योगी सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने किसान बिल पर राहुल गांधी के बयान को लेकर कहा कि यह उनकी गलत मानसिकता का परिचायक है. केंद्र सरकार ने यह कानून किसानों को हित में बनाया हैं. साथ ही विधायक ने रिटायर्ड आईएएस अरविंद शर्मा को विधान परिषद का प्रत्याशी बनाए जाने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को सरकार में भी शामिल किया जाना चाहिए. जब अच्छे पदों पर ऐसे लोग आएंगे तो निश्चित रूप से सरकार में बेहतर और अच्छे काम होंगे. वहीं दिल्ली सरकार के मंत्री के यूपी के सरकारी स्कूलों को मजदूर बनाने की फैक्ट्री के बयान पर पलटवार करते हुए विधायक ने कहा कि योगी सरकार के सरकारी स्कूलों में शिक्षा के लिए बेहतर कार्य कर रही है. बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ तमाम अन्य सुविधाएं भी दी जा रही हैं.

सफाई कार्य का शुभारंभ

दरअसल जिले के विकासखंड भरखनी में नहरों के रजबहों की सफाई के कार्य का शुभारंभ करने सवायजपुर विधानसभा से भाजपा विधायक कुंवर मानवेंद्र प्रताप सिंह पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के बयान पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उनकी सोच गलत है. यूपी के स्कूलों से निकलकर बहुत लोग गए हैं जो देश और प्रदेश में नाम रोशन कर रहे हैं और विश्व में छाए हुए हैं. प्राथमिक शिक्षा की स्थिति उत्तर प्रदेश में लगातार बेहतर हो रही है. सरकार गांवों के स्कूलों को ठीक कर रही है. बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ तमाम अन्य सुविधाएं देने का काम भी सरकार कर रही है.

राहुल गांधी की सोच गलत

वहीं किसान बिल पर राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि यह उनकी गलत मानसिकता का परिचायक है. कांग्रेस ने खुद अपने घोषणा पत्र में जिक्र किया था कि कानून में संशोधन करेंगे. जहां कांग्रेस की सरकारें हैं, वहां पर इस तरीके के कानून लागू हुए हैं. मैं समझता हूं कि यह कानून भारत के किसानों की स्थिति को ठीक करने के लिए बनाया गया हैं.

उत्तर प्रदेश में बनेगा बेहतर माहौल

साथ ही रिटायर्ड आईएएस अरविंद शर्मा के विधान परिषद प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि उन्होंने गुजरात में बहुत अच्छे कार्य किए हैं. उनकी क्षमता और योग्यता के कारण गुजरात बहुत आगे बढ़ा है. भारत सरकार में रहकर भी उन्होंने बहुत अच्छे कार्य किए हैं. उनकी जो सोच और क्षमताएं हैं, उनका प्रदेश में भी प्रयोग होगा. उनके आने से उत्तर प्रदेश में बेहतर माहौल बनेगा, उनकी अच्छी सोच का लाभ मिलेगा. मैं समझता हूं कि ऐसे लोगों को सरकार में शामिल करना चाहिए. विधायक ने कहा कि ऐसे लोग जब अच्छे पदों पर आएंगे, तो निश्चित रूप से सरकार बेहतर होगी और अच्छे काम भी होंगे.

40 साल से सूखी थी नहरें

भाजपा विधायक ने रजबहों की सफाई के कार्य का शुभारंभ के बाद कहा कि हमारी विधानसभा क्षेत्र में यह नहरें पिछले 40 साल से सूखी पड़ी थीं. नहरों में पानी नहीं आ रहा था या वह फट गई थी. क्षेत्रीय किसान परेशान थे, लोगों को लगता था कि यह नहर बंद कर देना चाहिए. लेकिन मुख्यमंत्री योगी और जल शक्ति मंत्री ने इनके लिए परियोजना स्वीकृत की, जिसका शुभारंभ किया गया है. इस परियोजना के पूरा होने के बाद टेल तक पानी पहुंचेगा. पानी पहुंचने से लगभग 17000 हेक्टेयर जमीन में सिंचाई क्षमता की वृद्धि होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.