ETV Bharat / state

राजनीति से सन्यास ले लें अखिलेश यादव: नरेश अग्रवाल - akhilesh yadav

हरदोई जिले में एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे पूर्व सांसद व भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने अखिलेश यादव पर टिप्पणी की. उन्होंने अखिलेश यादव को असफल नेता बताया और कहा कि अखिलेश यादव को राजनीति से सन्यास ले लेना चाहिए.

राजनीति से सन्यास ले लें अखिलेश यादव
राजनीति से सन्यास ले लें अखिलेश यादव
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 8:32 PM IST

हरदोई: जिले में आयोजित समरसता गोष्ठी में पहुंचे भाजपा नेता व पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर टिप्पणी की. उन्होंने अखिलेश यादव को असफल नेता बताया. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को राजनीति से सन्यास ले लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि विरोधी दल भाजपा का जितना विरोध करेंगे, वह अपने आप में सिमट कर रह जाएंगे.

नरेश अग्रवाल ने अखिलेश यादव पर की टिप्पणी.

दरअसल, रविवार को हरदोई जिले के कछौना कस्बे के जनता इंटर कॉलेज में आयोजित समरसता गोष्ठी में पहुंचे भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कृषि कानून को किसानों के हित में बताया. साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के हित के लिए 'किसान सम्मान निधि' शुरू की.

भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा कि किसानों और मॉल के बीच जो स्थिति है, उससे निजात देने और किसानों को लाभ देने के लिए कृषि कानून बनाया गया है. यह कानून किसानों के हित में है. इससे किसानों का फायदा होगा. नरेश अग्रवाल ने कहा कि विरोधी दल कृषि कानून का विरोध कर रहे हैं. यही नहीं विरोधी दल भाजपा का विरोध करने में लगे हुए हैं. विरोधी दल जितना भाजपा का विरोध करेंगे, वह अपने आप में सिमट कर रह जाएंगे.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा भाजपा सरकार को असफल बताए जाने पर पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा कि जो चार साल पहले खुद असफल रहे हों, वह किसी सरकार को असफल कैसे कह सकते हैं. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव एक जाति के होकर रह गए हैं, जो राजनीति में उचित नहीं है. ऐसे में मैं कहूंगा कि अखिलेश यादव को राजनीति से सन्यास ले लेना चाहिए.

हरदोई: जिले में आयोजित समरसता गोष्ठी में पहुंचे भाजपा नेता व पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर टिप्पणी की. उन्होंने अखिलेश यादव को असफल नेता बताया. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को राजनीति से सन्यास ले लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि विरोधी दल भाजपा का जितना विरोध करेंगे, वह अपने आप में सिमट कर रह जाएंगे.

नरेश अग्रवाल ने अखिलेश यादव पर की टिप्पणी.

दरअसल, रविवार को हरदोई जिले के कछौना कस्बे के जनता इंटर कॉलेज में आयोजित समरसता गोष्ठी में पहुंचे भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कृषि कानून को किसानों के हित में बताया. साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के हित के लिए 'किसान सम्मान निधि' शुरू की.

भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा कि किसानों और मॉल के बीच जो स्थिति है, उससे निजात देने और किसानों को लाभ देने के लिए कृषि कानून बनाया गया है. यह कानून किसानों के हित में है. इससे किसानों का फायदा होगा. नरेश अग्रवाल ने कहा कि विरोधी दल कृषि कानून का विरोध कर रहे हैं. यही नहीं विरोधी दल भाजपा का विरोध करने में लगे हुए हैं. विरोधी दल जितना भाजपा का विरोध करेंगे, वह अपने आप में सिमट कर रह जाएंगे.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा भाजपा सरकार को असफल बताए जाने पर पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा कि जो चार साल पहले खुद असफल रहे हों, वह किसी सरकार को असफल कैसे कह सकते हैं. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव एक जाति के होकर रह गए हैं, जो राजनीति में उचित नहीं है. ऐसे में मैं कहूंगा कि अखिलेश यादव को राजनीति से सन्यास ले लेना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.